विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

फिर पाला बदलेंगे नीतीश कुमार? बिहार में PM मोदी के साथ शेयर कर सकते हैं मंच

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अगर पलटी मारते हैं, तो यह पांचवीं बार होगा. 2013 से, वह राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखते हुए, एनडीए और महागठबंधन के बीच झूलते रहे हैं. ग्रैंड अलायंस से बाहर निकलने और एनडीए में शामिल होने के ठीक तीन साल बाद उन्होंने आखिरी बार 2022 में पाला बदला था.

फिर पाला बदलेंगे नीतीश कुमार? बिहार में PM मोदी के साथ शेयर कर सकते हैं मंच
नीतीश कुमार के फिर पला बदलने की चर्चा तेज. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) को बड़ा झटका लग सकता है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार खुद को विपक्षी गुट इंडिया गठबंधन से खुद को बाहर कर सकते हैं. बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है. नीतीश कुमार के एक बार फिर से पलटी मारने की खबर चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर से पाला बदलकर बीजेपी के साथ आ सकते हैं. सूत्रों ने ऐसी संभावना जताई है कि सीएम नीतीश कुमार आखिरी मिनट में यू-टर्न लेते हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी संग साझेदारी करेंगे.

ये भी पढे़ं-नीतीश कुमार की वंशवाद पर टिप्पणी आरजेडी को निशाना बनाने के लिए नहीं थी : केसी त्यागी

फिर पाला बदल सकते हैं नीतीश कुमार

पिछले दिन ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल ने तो पहले ही इंडिया गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह बंगाल और पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेंगे. अब नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की खबरें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार 4 फरवरी को बेतिया में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भी मंच शेयर कर सकते हैं.  वहीं सीएम नीतीश के विधानसभा भंग करने की चर्चा भी जोरों पर है. उन्होंने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है.

एक बार फिर NDA में शामिल हो सकते हैं नीतीश कुमार

सूत्रों का कहना है कि पार्टी के पास अब दो विकल्प हैं, पहला विधानसभा भंग करना और लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराना. और दूसरा नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने रहने देना, जिसका पार्टी के स्थानीय नेता काफी विरोध कर रहे हैं. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 है, जिनमें आरजेडी के पास 79 सीटें हैं. नीतीश कुमार बीजेपी की 82 और जेडीयू की 45 सीटों के साथ सरकार बना सकते हैं. बता दें कि लालू यादव की जेडीयू के पास 79 सीटें हैं.

राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, बिहार के राज्यपाल ने गुरुवार शाम को अपनी गोवा यात्रा भी रद्द कर दी.  सूत्रों का कहना है कि भले ही राज्य बीजेपी के नेता नीतीश कुमार की वापसी को लेकर संशय में हैं, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपना मन बना लिया है और राज्य इकाई के लिए एक प्रतिबंध आदेश जारी किया है. सूत्रों के मुताबिक, राज्य के नेताओं को साफ कहा गया है कि वह मुख्यमंत्री के बारे में बुरा न बोलें.

आज शाह-नड्डा से मिल सकते हैं सम्राट चौधरी

बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली बुलाया गया है. उनकी बिहार के सीनियर नेता सुशील मोदी के साथ आज शाम बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने की संभावना है. नीतीश कुमार अगर पलटी मारते हैं, तो यह पांचवीं बार होगा. 2013 से, वह राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखते हुए, एनडीए और महागठबंधन के बीच झूलते रहे हैं. ग्रैंड अलायंस से बाहर निकलने और एनडीए में शामिल होने के ठीक तीन साल बाद उन्होंने आखिरी बार 2022 में पाला बदला था.

पिछले कई हफ्तों से नीतीश को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. इस बीच सोशल मीडिया पर लालू यादव की बेटी की नीतीश कुमार पर जवाबी टिप्पणी ने शक को और हवा दे दी है. दरअसल नीतीश  कुमार की टिप्पणियों को लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के अपमान के रूप में देखा गया, हालांकि जेडीयू ने आ इसका खंडन कर दिया. 
ये भी पढ़ें-ममता, मान और अब नीतीश... : क्या कांग्रेस का 'गुरुर' तोड़ने की चाल चल रही रीजनल पार्टियां?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com