विज्ञापन
Story ProgressBack

बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों के बीच तय समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. बीजेपी-जेडीयू सरकार (JDU-BJP Alliance) के समय जो मंत्रालय का बंटवारा हुआ था, वही अब भी रहने की संभावना है.

Read Time: 3 mins
बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों के बीच तय समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव-सूत्र
बिहार में अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव-सूत्र (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर जारी सियासी शोर के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) समय पर ही यानी कि अगले साल ही होने की संभावना है, ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. पहले खबर आई थी कि नीतीश कुमार विधानसभा भंग कर सकते हैं, लेकिन अब खबर है कि विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश नहीं की जाएगी. अगले विधानसभा चुनाव तक नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें-फिर पाला बदलेंगे नीतीश कुमार? बिहार में PM मोदी के साथ शेयर कर सकते हैं मंच

BJP-JDU के बीच सीट बंटवारे पर जल्द साफ होगी तस्वीर

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी. बीजेपी-जेडीयू सरकार के समय जो मंत्रालय का बंटवारा हुआ था, वही अब भी रहने की संभावना है. सीटों की संख्या और अन्य बातों पर अगले दो-तीन दिनों में तस्वीर साफ़ हो सकती है. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस दोनों से नाराज हैं. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के ट्वीट के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार के सब्र का बांध टूट गया. 

कांग्रेस से नाराज हैं नीतीश कुमार-सूत्र

 कांग्रेस का फोकस चुनाव के समय सीटों के बंटवारे और साझा चुनाव अभियान पर चर्चा करने के बजाए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है. इस बात से नीतीश कुमार पार्टी से नाराज हैं.पूर्णिया में राहुल की यात्रा के लिए जेडीयू को बुलाया गया, जबकि यह जेडीयू की मौजूदा लोकसभा सीट है.नीतीश कुमार की तमाम कोशिशों के बावजूद विपक्षी एकता सिरे से परवान नहीं चढ़ पाई है. इसके लिए कांग्रेस के अड़ियल रवैये को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.

INDIA गठबंधन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलाई गई आख़िरी बैठक में राहुल गांधी मे कहा था कि अध्यक्ष और संयोजक पर और चर्चा करके फ़ैसला किया जाए, इस बात से  नीतीश कुमार बेहद नाराज़ हो गए थे. उन्होंने कहा कि  जब फैसला लेना ही नहीं था तो फिर बैठक क्यों बुलाई गई. 

ये भी पढे़ं-गणतंत्र दिवस के मौके पर राहुल गांधी, नीतीश कुमार समेत विपक्षी पार्टी के नेताओं ने यूं दी बधाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, NCW प्रमुख रेखा शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर केस दर्ज
बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों के बीच तय समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव-सूत्र
हाथरस सत्संग हादसे में 6 गिरफ्तार, बाबा के फरार सेवादार पर 1 लाख का इनाम, जानें पुलिस ने क्या-क्या बताया
Next Article
हाथरस सत्संग हादसे में 6 गिरफ्तार, बाबा के फरार सेवादार पर 1 लाख का इनाम, जानें पुलिस ने क्या-क्या बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;