विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म विवादों में

चंडीगढ़:

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी फिल्म परदे पर आने से पहले ही विवादों में घिर गई है। पंजाब के सिख संगठन ने सिनेमाघरों को इस बाबत चेतावनी जारी कर दी है।

डेरा प्रमुख की पहली फिल्म एमएसजी यानी मैसेंजर ऑफ गॉड 16 जनवरी को पर्दे पर आने वाली है। फिल्म में बाबा सामाजिक बुराइयों के खिलाफ एक्शन हीरो की भूमिका में हैं, लेकिन उनका यह किरदार पंजाब के सिख संगठनों को रास नहीं आ रहा है। 2007 में गुरु गोविंद सिंह से मिलती-जुलती पोशाक पहनने को लेकर डेरा और सिखों के बीच तनाव हुआ था।

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त ने भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर मुहर लगा दी है, लेकिन पंजाब सरकार जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं दिखती।

डेरा प्रमुख अपना सियासी रसूक हाल के हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं। पंजाब के नेता भी चुनाव आने पर उनके दर पर माथा टेकने पहुंच जाते हैं। बाबा गुरमीत सिंह पर पंचकुला की सीबीआई कोर्ट में हत्या और यौन शोषण के मामलों की सुनवाई चल रही है। ऐसे संगीन आरोपों के बावजूद लाखों लोगों पर उनका जादू कुछ इस कदर है कि फिल्म के प्रमोटर 500 करोड़ रुपये का कारोबार करने का दावा कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेरा सच्चा सौदा, हरियाणा, गुरमीत सिंह, Dera, Dera Chief Movie, Baba Movie, Baba Ram Rahim Movie, Baba Ram Rahim, Messenger Of God, गुरमीत राम रहीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com