आप विधायक आतिशी (AAP MLA Atishi) को उपराज्यपाल वी. के.सक्सेना ने कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. आतिशी को शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), ऊर्जा और पर्यटन विभाग का कार्यभार दिया गया है. दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी ने NDTV से ख़ास बातचीत की और कहा कि हमारी नजर में मनीष सिसोदिया ही शिक्षा मंत्री थे, शिक्षा मंत्री हैं और शिक्षा मंत्री रहेंगे. जो काम उन्होंने दिल्ली वालों के लिए किया उस काम को जब तक वह बाहर नहीं आते हम संभाल कर रखेंगे, उतनी ही मेहनत और लगन से काम करेंगे. मनीष जी की तरह मैं भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों पर काम करूंगी.
आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता बहुत समझदार है. वह देख रही है कि एक तरफ बीजेपी के नेता से करोड़ों रुपए मिलता है. लेकिन उनको कोई जेल में नहीं डालता, दूसरी तरफ मनीष जी और सत्येंद्र जी हैं जिनके यहां एक पैसे का सबूत नहीं मिला. गिरफ्तार करना केंद्र सरकार के हाथ में हैं. पूरा देश जानता है कि मनीष जी बेकसूर हैं. जब मनीष जी और सत्येंद्र जी बाहर आएंगे तो वही पदभार संभालेंगे.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल में दो पद खाली हुए थे. सिसोदिया और जैन क्रमश: भ्रष्टाचार और धन शोधन के मामलों में इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं.
जैन भी इस समय न्यायिक हिरासत में हैं और प्रवर्तन निदेशालय ने कथित धनशोधन के मामले में उन्हें पिछले साल मई में गिरफ्तार किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं