नई दिल्ली: दिल्ली में एक और रोड रेज की घटना सामने आई है. भजनपुरा इलाके में 2 लोगों ने अपने दोपहिया वाहन की कार से टक्कर होने पर बहस के दौरान एक व्यक्ति पर बंदूक तान दी. इलाके के CCTV फुटेज में बाइक पर सवार दो लोग एक खड़ी कार से टकराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद कार का मालिक घर से बाहर आता है और उनके साथ बहस करता है.