विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2024

बाइक से ब्रेक के झगड़े पर दिल्ली की सड़क पर नाबालिगों का 'बदलापुर', किशोर को चाकुओं से गोदा

पुलिस ने बताया कि यश के शरीर पर कई घाव हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

बाइक से ब्रेक के झगड़े पर दिल्ली की सड़क पर नाबालिगों का 'बदलापुर', किशोर को चाकुओं से गोदा
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में सात लड़कों ने 19 वर्षीय एक युवक पर चाकू से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यश के शरीर पर कई घाव हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

राजू पार्क निवासी यश पर शुक्रवार को नाबालिगों के एक समूह ने चाकू से आठ बार वार किया. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी सात किशोरों को पकड़ लिया गया है.

बृहस्पतिवार को यश और उसके कुछ दोस्त देवली रोड पर खड़े थे तभी दो लड़के मोटरसाइकिल से आए और अचानक वहां ब्रेक लगा दिया. अधिकारी ने बताया कि इस कारण यश और उसके दोस्तों ने दोनों लड़कों की पिटाई कर दी थी.

शनिवार की घटना में, दोनों लड़कों ने अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ मिलकर यश को घेर लिया और उस पर चाकू से हमला किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com