
दिल्ली दंगों के मामले में हाईकोर्ट ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को भेजा नोटिस
नई दिल्ली:
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आज बीजेपी और कांग्रेस के बड़े राजनेताओं को नोटिस जारी किया है. दरअसल, दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस भेज कर पूछा है कि क्यों न इस मामले में पक्षकार के रूप में उनपर मुकदमा चलाया जाए. अदालत ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा है. इसके अलावा अदालत ने ऐसा ही नोटिस केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा को भी नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
ये VIDEO भी देखें: "सरकार में बैठे लोगों को जनता की तकलीफ नहीं दिखती": चंद्रशेखर आजाद का CM योगी पर निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं