Delhi Monkeypox Cases : देश में मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में बुधवार को किया गया मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया गया. 31 वर्ष की नाइजीरियाई महिला को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकाी दी. इस ताजा मामले के साथ ही देश में मंकीपॉक्स संक्रमण के मामलों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. देश में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित पाई गई यह पहली महिला है. सूत्रों ने बताया, इस महिला को बुखार और शरीर में चकत्ते हैं ओर इसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ( LNJP) भर्ती कराया गया है. इसका सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसका परिणाम बुधवार को 'पॉजिटिव' आया है.
सूत्रों ने बताया कि इस महिला की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में अभी जानकारी नहीं है. दिल्ली में मंकीपॉक्स के पहले मरीज को सोमवार को LNJP अस्पताल से डिस्चॉर्ज किया गया. मंकीपॉक्स से निपटने के लिए दिल्ली में छह अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 20 कक्ष मंकीपॉक्स के रोगियों और संदिग्ध रोगियों के इलाज के लिए नोडल केंद्र लोकनायक जय प्रकाश (LNNJP) अस्पताल में बनाए गए हैं, जबकि अन्य पांच अस्पतालों में 10-10 कक्ष स्थापित किए गए हैं.
इन पांच अस्पतालों में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जीटीबी अस्पताल तथा डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल और तीन निजी अस्पताल- कैलाश दीपक अस्पताल, एमडी सिटी अस्पताल और बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद शामिल हैं.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली वासियों का स्वास्थ्य ''केजरीवाल सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.'' बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, ''दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के संक्रमण से संबंधित पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए तीन सरकारी और तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं.''
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने मंकीपॉक्स के प्रकोप (outbreak of Monkeypox) को आंखें खोलने वाला करार दिया है. उन्होंने बताया कि 1979-80 से स्मालपॉक्स वैक्सीनेशन कार्यक्रम को रोक दिया गया है. उमंकीपॉक्स का प्रकोप हमारे लिए "नींद से जगाने वाला" रहा है क्योंकि हमें हर समय घातक प्रकोप से बचाव के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत है.(इनपुट एजेंसी से भी)
* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा
क्या यौन संचारित रोग है मंकीपॉक्स? Expert से जानें क्या है, कैसे फैलता है और कैसे बचें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं