दिल्ली को वैक्सीन के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है. दिल्ली सरकार को 18-44 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए COVISHIELD की 1,27,420 डोज़ मिली हैं. यहीं नहीं, 18-44 साल के लोगों के लिए COVAXIN की 20,000 डोज़ और मिली है. इससे पहले, 6 जून को दिल्ली को COVAXIN की 40,000 डोज़ मिली थी जिससे सरकारी टीकाकरण केंद्र में युवाओं का टीकाकरण फिर से शुरू हो पाया था लेकिन यह केवल दूसरी डोज़ वालों के लिए था. बहरहाल अबCOVISHIELD की 1,27420 डोज़ मिलने से दिल्ली में युवा सरकारी टीकाकरण केंद्र से मुफ्त में पहली डोज़ भी ले सकेंगे.
दिल्ली में 0.5 फीसदी से भी कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 337 नए मामले
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के नए केसों की संख्या अब काफी कम हो गई है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी एक के नीचे आ गया है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5 फीसदी से भी कम हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश की राजधानी में कोरोना के 337 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4511 है. 23 मार्च के बाद यह सबसे कम है.24 घण्टे में आए 337 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,30,128 तक पहुंच गया है.
कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो ऑनलाइन कर सकेंगे ठीक, जान लीजिए प्रोसेस
गौरतलब है कि कई राज्यों द्वारा बार-बार कोरोना वैक्सीन की किल्ल्त की शिकायतों के बीच मंगलवार को केंद्र सरकार ने बताया था कि उसने वैक्सीन के 44 करोड़ डोज के लिए ऑर्डर दे दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि कुछ राज्यों ने पिछले महीने कहा था कि टीकों की खरीदी केंद्र द्वारा की जाए. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड की 25 करोड़ डोज का ऑर्डर और कोवैक्सीन की 19 करोड़ डोज का ऑर्डर कंपनियों को दे दिया गया है. यह एडवांस ऑर्डर दिया गया है जिसके लिए 30 फीसदी पेमेंट एडवांस में दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं