विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2023

दिल्ली शराब नीति मामला : KCR की बेटी से ED की 9 घंटे पूछताछ, 16 मार्च को फिर बुलाया

दिल्ली शराब नीति मामले की जांच का मुख्य फोकस बिचौलियों, व्यापारियों और राजनेताओं के एक कथित नेटवर्क पर है, जिसे केंद्रीय एजेंसियों ने "साउथ ग्रुप" कहा है. 

ED ने आज के कविता से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की.

नई दिल्ली:

भारत राष्ट्र समिति (Bharat Rashtra Samithi) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrasekhar Rao) की बेटी के कविता (K Kavitha) से प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली शराब नीति मामले में नौ घंटे तक पूछताछ की. उन्हें 16 मार्च को फिर से समन किया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी मामले में पहले से ही ईडी की हिरासत में हैं. सिसोदिया को दिल्ली की नई शराब नीति तैयार करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इस नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. 

दिल्ली शराब नीति मामले की जांच का मुख्य फोकस बिचौलियों, व्यापारियों और राजनेताओं के एक कथित नेटवर्क पर है, जिसे केंद्रीय एजेंसियों ने "साउथ ग्रुप" कहा है. 

ईडी का आरोप है कि "साउथ ग्रुप" की कंपनियों की मदद करने के लिए शराब नीति में बदलाव किया गया. "साउथ ग्रुप" के लोगों में से एजेंसियों के निशाने पर के कविता भी हैं. उनके पिता के चंद्रशेखर राव एक प्रमुख विपक्षी नेता हैं. यही कारण है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर झूठे मामलों में विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने के आरोप लगे हैं. 

के कविता ने शुक्रवार को एनडीटीवी से कहा था, "भारत में ED के समन और (नरेंद्र) मोदी के समन के बीच कोई अंतर नहीं है. अब यह प्रथा है, जहां कहीं भी चुनाव होता है, पीएम से पहले प्रवर्तन निदेशालय आता है. विपक्ष क्या कर सकता है? लोगों की अदालत में जाएं या फिर सुप्रीम कोर्ट में."

ये भी पढ़ें :

* "ED के समन का मतलब पीएम मोदी का समन है" : NDTV से बोलीं KCR की बेटी के कविता
* महिला आरक्षण बिल का समर्थन करने के लिए के कविता ने सोनिया गांधी को दिया धन्यवाद
* "कांग्रेस अब राष्ट्रीय पार्टी नहीं रही": KCR की बेटी कविता ने विपक्ष के नेताओं को दी ये सलाह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com