विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2022

दिल्ली शराब नीति केस : हैदराबाद की फार्मा कंपनी के प्रमुख समेत ED ने दो को किया गिरफ़्तार

धनशोधन का मामला सीबीआई की  प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के कुछ नौकरशाहों के परिसरों पर छापेमारी की थी.

दिल्ली शराब नीति केस : हैदराबाद की फार्मा कंपनी के प्रमुख समेत ED ने दो को किया गिरफ़्तार
इस मामले में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके है.
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी के नाम शरथ रेड्डी और विनय बाबू है, जो कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कारोबारी हैं और फार्मा कंपनी के मालिक हैं. इस मामले में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. दरअसल ईडी ने कुल 3 लोगों जबकि सीबीआई ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले के एक आरोपी दिनेश अरोड़ा ने अदालत में अर्जी दाखिल करके सरकारी गवाह बनने की अपील की है.

जांच एजेंसी ने अरबिंदो फार्मा के प्रबंध निदेशक शरथ रेड्डी के परिसर की तलाशी ली थी और उनसे दो बार पूछताछ की थी. वहीं अब उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया कि शरथ रेड्डी ने कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति मामले में अपराध की आय को स्थानांतरित करने में मदद की थी.

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में अब तक कई छापेमारी कर चुका है. सितंबर में इंडोस्पिरिटा नाम की एक शराब निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक समीर महंदरू को गिरफ्तार किया गया था.

यूपी : कथित रूप से नशे में धुत CMO ने की पत्रकारों से बदसलूकी, VIDEO वायरल

दिल्ली एलजी द्वारा आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आबकारी योजना सवालों के घेरे में आई थी. इसके बाद दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति रद्द कर दी थी. जबकि एलजी ने 11 आबकारी अधिकारियों को भी सस्पेंड किया था.  

गत अगस्त में, सीबीआई ने आबकारी नीति घोटाले में एक मामला भी दर्ज किया था और मामले में आरोपी बनाये गए आठ व्यक्तियों के खिलाफ ‘लुक आउट सर्कुलर' (एलओसी) जारी किया था. आरोपियों में सिसोदिया, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, उपायुक्त आनंद तिवारी और सहायक आयुक्त पंकज भटनागर शामिल हैं.

वहीं धनशोधन का मामला सीबीआई की  प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है. सीबीआई ने मामला दर्ज करने के बाद उपमुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के कुछ नौकरशाहों के परिसरों पर छापेमारी की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com