दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 16.98 प्रतिशत रही. यह पिछले साल अगस्त के बाद एक दिन में सामने आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई. विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में 26 अगस्त को संक्रमण के 620 मामले सामने आए थे. बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 509 मामले दर्ज किए गए थे.
शहर में संक्रमण से अब तक 26,534 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के मुताबिक, नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,12,670 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को 3,569 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. वहीं, हरियाणा में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 318 नये मामले सामने आये जबकि एक मरीज की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हरियाणा में फिलहाल कोविड-19 के 1,109 मरीज उपचाराधीन हैं. पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 111 मामले दर्ज किए गए जबकि एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में मंगलवार और बुधवार को क्रमशः 73 मामले और 100 मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं