
पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्यों की आत्महत्या के मामले से सनसनी फैल गई है. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक ये परिवार देहरादून में रहता था. इनके आधार कार्ड पर देहरादून का पता है. जिस गाड़ी में इन लोगों ने आत्महत्या की है, वह गाड़ी भी देहरादून के नंबर पर रजिस्टर्ड है. हालांकि गाड़ी के मालिक का नाम गंभीर सिंह नेगी बताया जा रहे हैं. इसके अलावा एक अन्य जानकारी भी सामने आई है. कहा जा रहा है कि मित्तल परिवार 3 साल पहले देहरादून के कोलागढ़ में रहता था. लेकिन उसके बाद यह परिवार दूसरी जगह किराए पर रहने लग गया.

हनुमंत कथा सुनने के लिए पंचकूला गया था परिवार
- प्रवीण मित्तल (42) उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले थे.
- वे पंचकूला में पांच दिवसीय हनुमंत कथा सुनने के लिए परिवार के साथ आए थे.
- परिवार में उनके पिता देशराज मित्तल, मां, पत्नी समेत तीन बच्चे थे.
- कार्यक्रम खत्म होने के बाद देहरादून लौटते हुए यह घटना घटी.
- जानकारी के मुताबिक मित्तल परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहा था.
- पुलिस तहकीकात के लिए मृतकों के स्थानीय निवास देहरादून भी जाएगी.
- वहां लोगों के साथ पूछताछ की जाएगी.
- पंचकूला की इस घटना ने दिल्ली में आज से 7 साल पहले बुराड़ी कांड की यादें ताजा कर दी हैं.
- साल 2018 में बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी.
पड़ोस की महिला ने खोले कई राज
पंचकूला पुलिस के मुताबिक कर्जे में डूबने के कारण पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली थी. लेकिन अब तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है और ना ही उनके परिजन अब तक सामने आए हैं. इस बीच एनडीटीवी की टीम मित्तल परिवार जिस घर में रहता था वहां पहुंची.

एनडीटीवी ने बात करते हुए मत्तल परिवार के पड़ोस में रहने वाली राजकुमारी नौटियाल ने बताया कि यह परिवार हरियाणा से आया था. शायद उनको पैसों की दिक्कत थी. यही वजह था कि वह यहां से मकान छोड़कर दूसरी जगह रहने लग गए थे.

राजकुमारी के अनुसार मित्तल परिवार ने कभी अपने परिवार की कोई बात नहीं बताई. 3 साल पहले वह यह घर छोड़कर चले गए थे. राजकुमारी नौटियाल ने यह भी बताया कि वह एक एनजीओ में काम करते थे और उनके बच्चे भी वही पढ़ते थे.
- हरियाणा के पंचकूला सेक्टर-27 स्थित एक मकान के बाहर खड़ी कार में सात लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई.
- घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है.
- घटना स्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत फॉरेंसिक की टीम भी मौजूद है. फॉरेंसिक टीम कार के अंदर से सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. इन साक्ष्यों के आधार पर जांच की जाएगी कि कार के अंदर क्या हुआ था.
- पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि छह लोगों को अस्पताल लाया गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि सभी की मौत हो चुकी. एक अन्य को सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था, वहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया है.
- डीसीपी के अनुसार, जांच चल रही है. लेकिन, प्रथम दृष्टया से यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं