विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

पंचकूला के अमरावती मॉल के बाहर हुई फायरिंग का CCTV आया सामने

अमरावती मॉल के बाहर हुए इस हमले में जहां सोनू नौलटा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रिंस राणा के पैर में गोली लगी. उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था. अब प्रिंस राणा की हालत स्थिर बनी हुई है.

पंचकूला के अमरावती मॉल के बाहर हुई फायरिंग का CCTV आया सामने
युवतियों ने गाड़ी में से घायल अवस्था में सोनू नौलटा को बाहर उतारा
पंचकूला:

हरियाणा के पंचकूला में अमरावती मॉल के बाहर हुई हत्या सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में एक सफेद रंग की कार में बैठकर आए हमलावरों को देखा जा सकता है. गाड़ी से उतर के दो युवकों ने सोनू नौलटा और प्रिंस राणा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गोलियां चलाने के बाद हमलावर वहां से अपनी गाड़ी में फरार हो गए थे.

गोली लगने के बाद घायल सोनू नौलटा ने अपनी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी बैक गियर में चलाई जो वहां बने एक घर के गेट से टकराई. वहीं, जो युवतियां सोनू और प्रिंस के साथ फिल्म देखने आई थीं, वो गाड़ी से उतरते हुए नजर आ रही हैं. युवतियों ने गाड़ी में से घायल अवस्था में सोनू नौलटा को बाहर उतारा. 

इस हमले में जहां सोनू नौलटा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रिंस राणा के पैर में गोली लगी. उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया था. अब प्रिंस राणा की हालत स्थिर बनी हुई है. ये वारदात देर रात करीब 11 बजे हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com