विज्ञापन
This Article is From May 07, 2021

कोविड-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने और 3915 की मौत

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने हैं. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3,915 मरीजों की मौत हो गई है. 

कोविड-19 : भारत में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक  4,14,188 नए केस आए सामने और  3915 की मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने हैं.
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे है. कोरोना चलते हालात बेकाबू हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने हैं. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3,915 मरीजों की मौत हो गई है. 

पिछले 24 घंटे में इतने लोगों को लगी वैक्सीन
पिछले 24 घंटों में 23,70,298 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसी के साथ अब तक कुल 16,49,73,058 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

देशभर में मौजूदा समय में कोरोना के कुल एक्टिव केस 36,45,164 हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट आज 22.67% हो गया है. 

पिछले 24 घंटे में हुए इतने टेस्ट
कोरोना संक्रमित लोगों को पता लगाने के लिए कोरोना की टेस्टिंग तेजी से हो रही है. पिछले 24 घंटे में 18,26,490 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

पिछले 7 दिनों में कोरोना के मामले
यहां देखें पिछले 7 दिनों में किस दिन कोरोना के कितने मामले दर्ज किए गए हैं. 

- 6 मई 2021 -  4,12,262 केस 
- 5 मई 2021 -  3,82,315 केस
-  4 मई 2021 - 3,57,229 केस
- 3 मई 2021 - 3,68,147 केस
- 2 मई 2021 -  3,92,488 केस
- 1 मई 2021 -  4,01,993 केस
- 30 अप्रैल 2021 - 3,86,452 केस

पिछले 7 दिनों में किस दिन हुई कितने लोगों की मौत?
- 6 मई 2021 - 3980 मौतें
- 5 मई 2021 - 3780 मौतें
- 4 मई 2021 - 3449 मौतें
- 3 मई 2021 - 3417 मौतें
- 2 मई 2021 - 3689 मौतें
-  1 मई 2021 - 3523 मौतें
- 30 अप्रैल 2021 - 3498 मौतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com