
Coronavirus Test in Delhi: देश की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तय किया है कि दिल्ली में अब 20 जून से रोजाना 18,000 कोरोना टेस्ट होंगे. यह इसलिए जरूरी बताया जा रहा है ताकि दिल्ली में संक्रमण की सही स्थिति का पता लगाया जा सके. ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि दिल्ली में अभी रोजाना टेस्टिंग की क्या स्थिति है, कितने टेस्ट होने के बाद कितने लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं और इस हिसाब से पॉजिटिविटी रेट कितना है? सोमवार 15 जून को जारी दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 6105 टेस्ट हुए और 1647 लोग कोरोना पॉजिटिव (पॉजिटिविटी रेट 26.97%) पाए गए.
अब जरा यही आंकड़ा पिछले कुछ दिनों का देखते हैं
-दिल्ली में 26 मई को कुल 4110 टेस्ट हुए और इन से 792 कोरोना पॉजिटिव के मामले दर्ज हुए (Positivity% 10.02)
-27 मई को 5783 टेस्ट हुए और इनमें से 792 मामले पॉजिटिव आये (Positivity % 13.69)
-28 मई को 7615 टेस्ट हुए, इनमें से 1024 मामले पॉजिटिव आये (Positivity % 13.44)
-29 मई को 7649 टेस्ट हुए, 1106 मामले पॉजिटिव आये (Positivity% 14.45)
-30 मई को 7113 टेस्ट हुए, 1163 मामले पॉजिटिव आये (Positivity% 16.35)
-31 मई को 6045 टेस्ट हुए, 1295 मामले पॉजिटिव आये(Positivity% 21.42)
-1 जून को 4753 टेस्ट हुए, 990 मामले सामने आए (Positivity% 20.82)
-2 जून को 6070 टेस्ट हुए, 1298 मामले सामने आए (Positivity% 21.38)
-3 जून को 6538 टेस्ट हुए, 1513 मामले सामने आए (Positivity% 23.14)
-4 जून को 6361 टेस्ट हुए, 1359 मामले सामने आए (Positivity % 21.36)
-5 जून को 5187 टेस्ट हुए, 1330 मामले सामने आए (Positivity% 25.64)
-6 जून को 5180 टेस्ट हुए, 1320 मामले सामने आए (Positivity% 25.48)
-7 जून को 5042 टेस्ट हुए, 1282 मामले सामने आए (Positivity% 25.42)
-8 जून को 3700 टेस्ट हुए, 1007 मामले सामने आए (Positivity% 27.21)
-9 जून को 5464 टेस्ट हुए, 1366 मामले सामने आए (Positivity% 25)
-10 जून को 5077 टेस्ट हुए, 1501 मामले सामने आए (Positivity% 29.56)
-11 जून को 5360 टेस्ट हुए, 1877 मामले सामने आए (Positivity % 35.01)
-12 जून को 5947 टेस्ट हुए, 2137 मामले सामने आए (Positivity% 35.93)
-13 जून को 5776 टेस्ट हुए, 2134 मामले सामने आए (Positivity% 36.94)
-14 जून को 7353 टेस्ट हुए, 2224 मामले सामने आए (Positivity% 30.24).
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं