Udaipur Chintan Shivir 2022 : राजस्थान के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर के बीच पार्टी ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को पार्टी में ज्यादा नुमाइंदगी देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए पार्टी के सभी पदों में से 50 फीसदी पद आरक्षित करने की योजना तैयार की है. पार्टी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. मिशन 2024 के लिए मजबूत तैयारी कर रही कांग्रेस के लिए इन वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का फैसला बेहद अहम माना जा रहा है. चिंतन शिविर के दूसरे दिन चर्चा के बाद प्रेस वार्ता में यह जाकारी दी गई. इस चिंतन शिविर में पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करने, लगातार चुनावी हार से सबक लेते हुए अच्छे नतीजों औऱ नेतृत्व जैसे मुद्दों पर पार्टी के पदाधिकारी गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं.
पार्टी नेता के राजू ने इनमें से से तमाम बिंदुओं पर जानकारी दी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट आदि हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता भी चिंतन शिविर में शामिल हैं.
पार्टी नेता ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष की सहायता के लिए एक सामाजिक न्याय सलाहकार परिषद गठित करने पर भी चर्चा हई, यह परिषद तमाम मुद्दों को देखेगी और अपनी सिफारिशें देगी. राजू ने कहा, कमजोर वर्गों के लिए कांग्रेस कार्य समिति की हर छह माह में विशेष सत्र होगा. राजू ने कहा, राष्ट्रीय नीति के स्तर हम जातिगत जनगणना की जाए. प्राइवेट सेक्टर में एससी-एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण किया जाए. महिला आरक्षण विधेयक में एससी-एसटी महिलाओं के लिए भी प्रावधान हो
कांग्रेस का यह चिंतन शिविर 15 मई तक चलेगा और आखिरी दिन तमाम मुद्दों पर लिए गए निर्णय़ों को पार्टी सामने रख सकती है.
ये भी पढ़ें-
- "मेरा दिल तोड़ दिया" : पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा 'गुडबाय
- दिल्ली : मुंडका अग्निकांड में 27 की मौत, CM केजरीवाल ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मुआवजे का भी ऐलान- 10 बड़ी बातें
- त्रिपुरा हिंसा की जांच SIT को देने की याचिका बिप्लब देव सरकार ने खारिज करने की मांग की
कोरोना में पहले पति को खोया अब फैक्ट्री की आग में जवान बेटी लापताकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं