कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर लड़ेगी : हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने पिछले साल आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी. सीट पर दावा करने का एक आधार होना चाहिए.’’

कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम, हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट पर लड़ेगी : हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा (फाइल फोटो)

चंडीगढ़:

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 10 सीट पर चुनाव लड़ेगी. इससे पहले, हुड्डा ने यह भी कहा था कि कांग्रेस अपने दम पर 2024 का राज्य विधानसभा चुनाव जीतने में सक्षम है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' में शामिल आम आदमी पार्टी समेत हरियाणा में सक्रिय अन्य दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक हरियाणा का सवाल है, कांग्रेस अपने दम पर जीतने में सक्षम है.''

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस सभी 10 (लोकसभा) सीट पर चुनाव लड़ेगी.''

फिलहाल राज्य की सभी लोकसभा सीट भाजपा के पास हैं.

यह पूछे जाने पर कि क्या विधानसभा चुनाव के लिए आप के साथ गठबंधन हो सकता है, हुडा ने कहा, ‘‘हरियाणा में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम है.''

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी ने पिछले साल आदमपुर विधानसभा उपचुनाव लड़ा था, जहां उनकी जमानत जब्त हो गई थी. सीट पर दावा करने का एक आधार होना चाहिए.''

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* हरियाणा : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का किया एलान
* "लापरवाही हुई है": ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया
* कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, भले ही आज चुनाव हों : भूपेंद्र सिंह हुड्डा



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)