विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2024

कांग्रेस ने उत्तर, दक्षिण गोवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

खलप पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री थे. बाद में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के लिए एमजीपी छोड़ दी थी.

कांग्रेस ने उत्तर, दक्षिण गोवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
पणजी:

कांग्रेस ने शनिवार को उत्तर और दक्षिण गोवा लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप और विरियाटो फर्नांडिस के नामों की घोषणा की. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' ने गोवा में दोनों लोकसभा क्षेत्रों से कांग्रेस के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने पर सहमति व्यक्त की है.

खलप (76) उत्तरी गोवा से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के टिकट पर 1996-1998 तक सांसद रह चुके हैं.

खलप पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय कानून राज्य मंत्री थे. बाद में उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के लिए एमजीपी छोड़ दी थी.

दक्षिण गोवा से कांग्रेस के उम्मीदवार विरियाटो फर्नांडीस भारतीय नौसेना के एक पूर्व अधिकारी हैं.

फर्नांडीस ने 2022 गोवा विधानसभा चुनाव में डाबोलिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. उन्हें हालांकि इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.

गोवा में लोकसभा चुनाव सात मई को एक ही चरण में होगा और मतगणना चार जून को होगी.

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही उत्तर गोवा से श्रीपद नाइक और दक्षिण गोवा सीट से पल्लवी डेम्पो के नाम की घोषणा कर चुकी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: