विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2017

कमल हासन की हिन्दू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी के खिलाफ शिकायत, कोर्ट आज करेगा सुनवाई

वाराणसी की एक अदालत अभिनेता कमल हासन के खिलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणी के मामले में सुनवाई करेगी

कमल हासन की हिन्दू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी के खिलाफ शिकायत, कोर्ट आज करेगा सुनवाई
वाराणसी के कोर्ट में हिन्दू आतंकवाद संबंधी कमल हासन की टिप्पणी को लेकर की गई शिकायत पर सुनवाई शनिवार को होगी.
वाराणसी: कमल हासन द्वारा हिन्दू आतंकवाद संबंधी टिप्पणी पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस मामले में आई एक शिकायत पर वाराणसी की एक अदालत आज सुनवाई करेगी.

वाराणसी की एक अदालत शनिवार को अभिनेता कमल हासन के खिलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने वाली टिप्पणी के खिलाफ एक शिकायत पर सुनवाई करेगी. अर्जी दाखिल करने वाले वकील कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत ने शिकायत पर सुनवाई करने का निर्णय लिया है. अधिवक्ता कमलेश ने वाराणसी न्यायालय के एसीजेएम की अदालत में एक याचिका दायर करके कमल हासन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.

अभिनेता कमल हसन पर तमिल साप्ताहिक मैगज़ीन आनंद विक्टन में ‘हिन्दू आतंकवाद’ की टिप्पणी करने पर वाराणसी की एक अदालत में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद एसीजेएम ने इस मामले की सुनवाई 4 नवम्बर को करने का निर्णय किया है. याचिकाकर्ता ने तमाम मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए एसीजेएम से मुकदमा चलाने की गुहार लगाई है, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है.

VIDEO : टिप्पणी पर विवाद

जाने-माने फिल्म अभिनेता कमल हासन ने गुरुवार को कहा था कि आतंकवाद का असर दक्षिणपंथी गुटों पर भी हुआ है. उन्होंने कहा, "अतीत में हिन्दू, दक्षिणपंथी गुट हिंसा में शामिल नहीं होते थे... वे अपने विपक्षियों से बातचीत किया करते थे... लेकिन अब वे हिंसा पर उतर आते हैं..."
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com