झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां हैं...? यह सवाल इस समय सियासी गिलियारों में चर्चा का विषय है. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि हेमंत सोरेन रविवार की रात को दिल्ली स्थित अपने घर से निकल गए थे. रांची अभी तक वह पहुंचे नहीं हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन आखिर हैं कहां...? झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह रांची में नहीं हैं.
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, "अगर मुख्यमंत्री जी रांची में होते, तो वही यहां आते. अगर वह नहीं आए हैं, तो जाहिर-सी बात है कि हेमंत सोरेन रांची में नहीं हैं."
#WATCH | After paying tribute to Mahatma Gandhi, Jharkhand Minister Alamgir Alam says, "...If CM was in Ranchi, he would have been present here, since he is not here, I have come" pic.twitter.com/XKCwTCa4co
— ANI (@ANI) January 30, 2024
ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास की तलाशी के बाद 36 लाख रुपये, एक एसयूवी और कुछ ‘आपत्तिजनक' दस्तावेज जब्त किए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची और 13 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही. इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली.
सूत्रों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के दलों ने दिन भर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपये नकद, हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक ‘बेनामी' बीएमडब्ल्यू कार और कुछ ‘‘आपत्तिजनक'' दस्तावेज जब्त किए. सोरेन (48) ने निदेशालय को सूचित किया था कि वह बुधवार को दोपहर एक बजे अपने आवास पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार हैं.
रांची में, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के एक पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी से बाहर नहीं जाने और राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक बैठक में भाग लेने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें :-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं