विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2024

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि : पीएम मोदी ने डायरी के पन्नों में महात्मा गांधी को लेकर लिखी थी ये बातें...

‘मोदीआर्काइव’ ने ‘एक्स’ पर लिखा कि हम पीएम मोदी की निजी डायरी के पन्ने आपके साथ साझा कर रहे हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को काफी पढ़ा था, बल्कि अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरण भी लिखे थे, जिनसे उन्हें हमेशा प्रेरणा मिली.  

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि : पीएम मोदी ने डायरी के पन्नों में महात्मा गांधी को लेकर लिखी थी ये बातें...
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी की डायरी के पन्ने हुए शेयर...

पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा कि मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं, जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं. उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है.''

‘एक्स' पर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी बातों को अक्सर साझा करने वाले ‘मोदीआर्काइव' नामक खाते पर  पीएम मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्नों को शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के उद्धरणों को लिखा है. इन नोट्स से पता चलता है कि महात्मा गांधी के आदर्शों का उनके जीवन पर बहुत गहरा असर हुआ. इन आदर्शों का असर उनकी कल्याणकारी योजनाओं और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के उनके मंत्र में भी दिखाई देता है. 

पढ़ें पीएम मोदी की डायरी के पन्नों में क्या लिखा है- 

"अंहिसा का मेरा पंथ अत्यंत सक्रिय शक्ति है, इसमें कायरता और कमजोरी के लिए कोई जगह नहीं है. इसके जरिए एक हिंसक आदमी के एक दिन अहिंसक होने की आशा होती है, लेकिन कायर के लिए कोई आशा नहीं होती."

"इंसान की जरूरत के लिए दुनिया में पर्याप्त संसाधन है, लेकिन लालच पूरा करने के लिए साधन कम ही पड़ जाते हैं."

" मैं सिर्फ और सिर्फ सत्य के लिए समर्पित हूं और सत्य के ही अनुशासन का ही पालन करता हूं.

"मैं सबसे बड़ी संख्या की सबसे बड़ी भलाई के सिद्धांत में विश्वास नहीं करता, 51 प्रतिशत की अच्छाई के लिए 49 प्रतिशत की भलाई का त्याग करना है. यह सिद्धांत एक क्रूर सिद्धांत है. इसके माध्यम से मानवता को काफी नुकसान हुआ है मानवता के लिए एक मात्र सिद्धांत है कि सभी के लिए भलाई के काम में विश्वास करना."

बता दें कि ‘मोदीआर्काइव' ने ‘एक्स' पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि हम नरेन्द्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने आपके साथ साझा कर रहे हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को काफी पढ़ा था, बल्कि अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरण भी लिखे थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती रही है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: