भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमण ने वकीलों को अदालत कक्ष में मास्क पहनने की सलाह देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कई कर्मचारी और न्यायाधीश कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. अदालती कार्यवाही शुरू होने पर प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से कहा, ‘‘कृपया मास्क पहनें. हमारे कई कर्मचारी और साथी कर्मी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. न्यायाधीश भी संक्रमित हो रहे हैं.''
मुफ्त में सुविधाएं देने के विषय पर दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने वकीलों से मास्क पहनने को कहा. इस दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘मेरे संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है.'' साथ ही, उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता ए. एम. सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘‘ओह. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
ये भी पढ़ें-
- EXCLUSIVE: झूठ बोलने की कला मोदीजी और BJP को ही आती है - NDTV से बोले तेजस्वी यादव
- NDTV का असर : वाराणसी में BJP नेता के अवैध कब्ज़े से सोसाइटी की ज़मीन छुड़वाने के लिए चला बुलडोज़र
- EXCLUSIVE: लालू की गैरमौजूदगी में कैसे किया नीतीश के साथ जाने का फैसला...? NDTV से तेजस्वी यादव ने की मन की बात
ये Video भी देखें : बीजेपी के हमलों का नीतीश कुमार ने इस तरह दिया जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं