विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

NDTV का असर : वाराणसी में BJP नेता के अवैध कब्ज़े से सोसाइटी की ज़मीन छुड़वाने के लिए चला बुलडोज़र

महिलाओं का कहना कि सड़क चौड़ीकरण में उन्हें कॉलोनी की बाउंड्री भी पीछे करनी पड़ी, लेकिन बीजेपी नेता ने अवैध कब्जा करना अपना ऑफिस बना लिया. पहले उसने लोगों को बरगलाया था कि यहां सोसाइटी का शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में अपना ही निजी ऑफिस बना लिया.

NDTV का असर : वाराणसी में BJP नेता के अवैध कब्ज़े से सोसाइटी की ज़मीन छुड़वाने के लिए चला बुलडोज़र
अब वाराणसी में चला बुलडोजर

नोएडा की ग्रेंड ओमैक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी के मामले के बाद अब यूपी सरकार ने एक और कार्रवाई की है. वाराणसी के वरुणा एनक्लेव में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह उर्फ अखंड प्रताप सिंह ने सोसायटी की जिस जमीन पर अवैध निर्माण कर कमर्शियल स्पेस बनाया था, उसमें वरुणा एनक्लेव की महिलाएं कई महीने से आवाज बुलंद कर रही थीं, उनकी इस आवाज को एनडीटीवी ने प्रमुखता से दिखाया. उसके बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए उस जगह के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की. इस कार्यवाही से सोसाइटी की महिलाएं काफी खुश हैं और नारा लगाकर शासन प्रशासन के साथ मीडिया को धन्यवाद देती दिखाई पड़ी.

बता दें कि महिलाओं ने अखंड प्रताप सिंह कथित तौर पर कब्जा कर बनाए गए ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया था. महिलाओं ने ये आरोप भी लगाया था कि उनकी तरफ से बात करने पहुंचे एक शख्स की अखंड सिंह ने धमकाया और गाली-गलौच किया.

महिलाओं का कहना कि सड़क चौड़ीकरण में उन्हें कॉलोनी की बाउंड्री भी पीछे करनी पड़ी, लेकिन बीजेपी नेता ने अवैध कब्जा करना अपना ऑफिस बना लिया. पहले उसने लोगों को बरगलाया था कि यहां सोसाइटी का शौचालय बनेगा, लेकिन बाद में अपना ही निजी ऑफिस बना लिया. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उसने 1080 स्क्वायर फीट जमीन पर कब्जा कर रखा है.

ये Video भी देखें : बीजेपी के हमलों का नीतीश कुमार ने इस तरह दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com