विज्ञापन
Story ProgressBack

अयोध्या शहर की बदली तस्वीर, नए बने चार रास्तों में से 'राम पथ' की सबसे ज्यादा चर्चा

अयोध्या में राम पथ के निर्माण के लिए दो दर्जन से अधिक मंदिरों और दर्जन भर से ज्यादा मस्जिदों को हटाना पड़ा.

Read Time: 4 mins

अयोध्या में नई सड़कों का निर्माण किया गया है.

अयोध्या:

अयोध्या में चार वेदों की तर्ज पर चार पथ बनाए गए हैं. अयोध्या में धर्म पथ, भक्ति पथ, राम जन्मभूमि पथ और सबसे लंबा 13 किलोमीटर का राम पथ बनाया गया है. इनमें से राम पथ की सबसे ज्यादा चर्चा है क्योंकि इसको बनाने के लिए दो दर्जन से ज्यादा मंदिरों और दर्जन भर से ज्यादा मस्जिदों को हटाना पड़ा. 

अयोध्या में जहां डेढ़ साल पहले तुलसी उद्यान था आज वहां पर राम पथ है. लता मंगेशकर चौक से सहादत गंज के 13 किलोमीटर के रास्ते को चौड़ा करने के लिए दो हजार से ज्यादा मकानों और दुकानों का पुनर्निमाण करवाया गया. इस प्रक्रिया से लोग खुश हैं, लेकिन कुछ को शिकायत भी है.

Latest and Breaking News on NDTV

अयोध्या के एक निवासी ने कहा, ''देखिए राम मंदिर बन रहा है, बढ़िया है. हम लोग खुश हैं, लेकिन अब यहां घर और दुकान के सामने फेंसिंग कर रहे हैं.'' एक दुकानदार ने कहा- ''भईया रामपथ के बनने से दुकानदारी बढ़ गई है. चार से पांच गुना काम बढ़ गया है. अगर पहले हम पांच हजार कमाते थे तो आज 20 से 25 हजार कमा रहे हैं.''

Latest and Breaking News on NDTV

रामपथ में आगे बढ़ने पर हनुमानगढ़ी की ओर जाने वाला रास्ता भक्ति पथ मिलता है. भक्ति पथ की दुकान और घरों में केसरिया रंग रोगन किया गया है. यह रंग इस रास्ते को रामपथ से अलग करता है. चूंकि अयोध्या के कोतवाल हनुमान हैं, इसलिए लोग पहले भक्ति मार्ग से चलकर हनुमान गढ़ी के दर्शन करने जाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

हनुमान गढ़ी तिराहे पर रहने वाले, ''पीढ़ी दर पीढ़ी पीतल की मूर्तियों का काम करने वाले एसपी गुप्ता ने बताया कि, पहले इस तिराहे से पहले श्रृंगार वाटिका चौराहा होता था लेकिन उसको पूरी तरह खत्म कर दिया गया. इस जगह की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. सोचा भी नहीं था कि ऐसे बदलेगा.''

Latest and Breaking News on NDTV

राम पथ पर हमें नेपाल के काठमांडू और महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी मिले. एक श्रद्धालु ने कहा कि, ''हम राम के ससुराल जनकपुरी से आए हैं. हमने कल्पना नहीं की थी इतना सुंदर होगा. पुलिस का व्यवहार भी बहुत अच्छा है. हमने सुना था कि लोग महंगा देते हैं, लेकिन अयोध्या के लोग बहुत अच्छे हैं.''

एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, ''हम महाराष्ट्र के सतारा से इधर आए हैं. यह आगरा और तिरुपति से भी खूबसूरत दिखता है. मोदी ने पूरी तस्वीर बदल दी है भाई, हम बार-बार इधर आएंगे.''

Latest and Breaking News on NDTV

रामपथ से आगे बढ़ने पर राम जन्मभूमि पथ पहुंचा जा सकता है. इस पथ पर काम बहुत तेजी से चल रहा है. यहां के लोगों ने बताया कि यहां पहले पुराना बस अड्डा होता था लेकिन अब यहां यात्रियों के लिए कॉरिडोर तैयार हो रहा है.

दुकानदार सुरेंद्र तिवारी ने कहा, ''भईया अयोध्या बिल्कुल चकाचक हो गई है. इतना काम करवाए हैं मोदी और योगी कि पहचान में नहीं आ रही है. हमारा काम भी चकाचक चल रहा है.''

Latest and Breaking News on NDTV

रामपथ के 13 किलोमीटर के रास्ते में सभी दुकानों और घरों को एक रंग से पेंट किया गया है. बिल बोर्ड प्रशासन ने मुहैया कराए हैं. सोच यही है कि अयोध्या नगरी को सांस्कृतिक और धार्मिक शहर के तौर पर एक मॉडल प्रोजेक्ट के तौर पर विकसित किया जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
माइक 'कंट्रोल' के आरोप से दुखी स्पीकर बिरला ने विपक्षी सांसदों को बताई पूरी बात
अयोध्या शहर की बदली तस्वीर, नए बने चार रास्तों में से 'राम पथ' की सबसे ज्यादा चर्चा
प्ले स्कूल में नकल की पाठशाला, रातभर रटवाए आंसर : जानें- कौन हैं NEET पेपर लीक के दो 'मास्टर'
Next Article
प्ले स्कूल में नकल की पाठशाला, रातभर रटवाए आंसर : जानें- कौन हैं NEET पेपर लीक के दो 'मास्टर'
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;