विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2023

जम्मू-कश्मीर से बाहर की जेलों में भेजे गए 20 से अधिक कैदियों के मामले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े: SC से बोली केंद्र

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार की ओर से अदालत को बताया कि हम निर्देशों का पालन करेंगे. लेकिन गिरफ्तार किए गए यह कैदी असलियत में राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मामला हैं.

जम्मू-कश्मीर से बाहर की जेलों में भेजे गए 20 से अधिक कैदियों के मामले राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े: SC से बोली केंद्र
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पांच अप्रैल को तय की है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि जम्मू-कश्मीर के पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत केंद्र शासित प्रदेश से बाहर की जेलों में भेजे गए 20 से अधिक कैदियों का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई पांच अप्रैल को तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनगर निवासी राजा बेगम और तीन अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई की है. 

याचिकाकर्ताओं ने अपने वकील सत्य मिश्रा के जरिये इन कैदियों को जम्मू और कश्मीर की जेलों के बाहर भेजे जाने का विरोध किया है. उनका कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश और हरियाणा की जेलों में भेजना जम्मू-कश्मीर के उस कानून का उल्लंघन है, जिसके तहत उन्हें बंदी बनाया गया है. उन्होंने परिवार के इन कैदियों से नहीं मिल पाने की भी दलील दी है. 

बिहार : महिला को अकेले देख अचानक KISS कर फरार हुआ मनचला, CCTV में कैद हुई घटना

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने केंद्र सरकार की ओर से अदालत को बताया कि हम निर्देशों का पालन करेंगे. लेकिन गिरफ्तार किए गए यह कैदी असलियत में राष्ट्रीय सुरक्षा का गंभीर मामला हैं. यह सिर्फ दो लोगों के बीच संवाद जितना आसान नहीं होगा. श्रीनगर के पारिमपोरा के निवासी राजा बेगम के बेटे आरिफ अहमद शेख को श्रीनगर से उत्तर प्रदेश की वाराणसी स्थित सेंट्रल जेल में भेज दिया गया है. उसे पिछले साल 7 अप्रैल को पीएसए के तहत बंदी बनाया गया था.

योगी सरकार कराएगी नवरात्रि में विशेष पूजा आयोजन, हर जिले को मिलेंगे इतने लाख रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com