Results of Key Election : बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना हुई और परिणाम घोषित हो गए. बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी को जीत मिली है. वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं. हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है. महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत मिली है. तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट पर कड़ी टक्कर में टीआरएस ने भाजपा को पराजित कर दिया है. ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं.
इन सभी सातों सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले गए थे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए उनमें भाजपा के पास तीन, कांग्रेस के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी. पूर्व सीएम भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना था. दोनों ही नेता अपनी-अपनी सीटों को बचाने में कामयाब रहे हैं.
By Election Results Live Updates in Hindi :-
भारतीय जनता पार्टी सात विधानसभा सीटों में से चार पर विजयी हो गई है. सात सीटों के उपचुनाव क परिणाम आज घोषित किए गए. के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने मुनुगोड़े में जीत हासिल की और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े ने मुंबई की अंधेरी पूर्व सीट पर जीत हासिल की.
ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं.
तेलंगाना में टीआरएस ने मुनुगोड़े का विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के समर्थन से हुए तख्तापलट के बाद उद्धव ठाकरे के गुट ने आज अपना पहला चुनाव जीता. शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाकरे की शिवसेना को विभाजित करके महाराष्ट्र में उनको सरकार से बेदखल कर दिया था. मुंबई के अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रितुजा लटके ने 66,000 से अधिक वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की.
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी को मिली निर्णायक बढ़त के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath congratulates BJP party workers & voters as party candidate Aman Giri leads the Gola Gokarnnath by-election with 1,24,810 votes. pic.twitter.com/vyKqWuTJJ9
- ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2022
गोपालगंज में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जद (यू) ने भाजपा से नाता तोड़ लिया और राजद में चला गया लेकिन गोपालगंज में भाजपा को नहीं हरा सका. साफ संदेश है कि ये सब मिलकर भी बीजेपी को नहीं हरा सकते. मोकामा में उनकी जीत का अंतर कम हो गया. यह दिखाता है कि भविष्य भाजपा का है. हम लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें जीतेंगे.
आदमपुर उपचुनाव में जीत के बाद भव्य बिश्नोई के पिता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि यह पीएम मोदी की नीतियों की, सीएम खट्टर की कार्यशैली की, आदमपुर के चौधरी भजनलाल परिवार के भरोसे की जीत है. मैं आदमपुर के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर हम पर भरोसा किया.
Haryana | It' a victory of the policies of PM Modi, of the working of CM Khattar, of the trust of Adampur in Chaudhary Bhajan Lal family. I thank the people of Adampur they trusted us once again: BJP's Kuldeep Bishnoi, father of BJP candidate Bhavya Bishnoi#AdampurByElection pic.twitter.com/tg0af74Hrl
- ANI (@ANI) November 6, 2022
अंधेरी विधानसभा उपचुनाव में शिवसेना एक बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है. पार्टी प्रत्याशी ऋतुजा लटके को 17 राउंड के बाद 61956 वोट मिले हैं वहीं नोटा पर 12166 वोट पड़े हैं.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके लगातार आगे चल रही है. 15 राउंड के बाद शिवसना के उम्मीदवार को 55946 वोट मिले हैं वहीं नोटा को 10906 वोट मिले हैं.
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल (बीजद) की प्रत्याशी एवं अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 3,261 मतों की बढ़त बना ली है.
हमारी जीत पहले से ही तय थी. हमने पहले ही कहा था कि कोई टक्कर में नहीं है. सिर्फ एक औपचारिकता थी वो भी पूरी हो गई. मोकामा बाबा परशुराम की धरती है. जनता किसी बहकावे में नहीं आएगी. विधायक जी ने जो विकास किया है जनता उसी का फल दे रही है: मोकामा सीट से RJD उम्मीदवार नीलम देवी
Bihar | My victory was certain. I had already said there's nobody else in my contest. It was just a formality. Mokama is the land of Parshuram, people won't get lured. Vidhayak ji(Anant Singh) served people. They're giving the result now: Neelam Devi, RJD's candidate from #Mokama pic.twitter.com/BArzLzrdF5
- ANI (@ANI) November 6, 2022
हरियाणा की आदमपुर सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग के बाद भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 35,686 वोटों के साथ आगे बने हुए हैं.
#UPDATE | BJP candidate from Adampur assembly seat in Haryana, Bhavya Bishnoi continues his lead with a total of 35,686 votes so far after the sixth round of counting.
- ANI (@ANI) November 6, 2022
(File photo) pic.twitter.com/xmW4wh0yRZ
बिहार के मोकामा विधानसभा उपचुनाव में राजद ने एक बार फिर जीत दर्ज कर ली है. राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी प्रत्याशी को 21 हजार से अधिक मतों से पराजित किया.
#UPDATE | Telangana By Poll: TRS candidate Koosukuntla Prabhakar Reddy leading with 26,443 votes after four rounds of counting for Munugode by-election.
- ANI (@ANI) November 6, 2022
BJP candidate Komatireddy Raj Gopal Reddy trailing with 25,729 votes. https://t.co/oWk9EciElB pic.twitter.com/ndSYoGm31q
ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजद के प्रत्याशी हैं.
ओडिशा: धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। #OdishaByElection pic.twitter.com/QTtIecF8lG
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2022
तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को पहले चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढत बना ली थीं. लेकिन चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी ने बढ़त बना ली. इस लिहाज से देखा जाए तो यहां थोड़ी-थोड़ी देर में टीआरएस और बीजेपी एक-दूसरे से आगे निकलती नजर आ रही है.
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अमन गिरि ने बढ़त बना ली है. गिरि सातवें राउंड में 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं. फिलहाल वो समाजवादी पार्टी (सपा) के विनय तिवारी पर बढ़त बनाए हुए हैं. मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हो गई.
#TelanganaByPoll | BJP candidate Komatireddy Raj Gopal Reddy leads with a margin of 1100 votes after fourth round of counting for Munugode by-election.
- ANI (@ANI) November 6, 2022
बिहार: मोकामा विधानसभा उपचुनाव में के शुरुआती रुझानों के मुताबिक 9वें राउंड की मतगणना के बाद RJD की नीलम देवी 35,036 मतों के साथ आगे चल रही हैं।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2022
बीजेपी की सोनम देवी 24,299 वोटों से पीछे हैं।#BiharByElection pic.twitter.com/fQZBluNeFO
Election Results 2022: 6 राज्यों की 7 सात विधानसभा सीटों पर नतीजे आज, जानें पूरी डिटेल्स#ResultsWithNDTV pic.twitter.com/otpcXZzDJG
- NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2022
तेलंगाना में मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रविवार को पहले चरण की मतगणना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में टीआरएस प्रत्याशी को 6,096 मत मिले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,904 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार को 1,877 वोट हासिल हुए हैं.
मोकामा में RJD उम्मीदवार नीलम देवी सांतवें राउंड के बाद आगे चल रही हैं. दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी हैं. नीलम देवी 9539 मतों से आगे है.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके तीसरे राउंड में आगे चल रही हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 432 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना उम्मीदवार को 11361 वोट मिले हैं.
Maharashtra | Rutuja Latke, the candidate of Uddhav Thackeray faction of Shiv Sena, continues her lead with 11,361 votes after the third round of counting for #AndheriEastBypoll
- ANI (@ANI) November 6, 2022
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके दूसरे राउंड में आगे चल रही हैं. आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 339 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना उम्मीदवार को 7817 वोट मिले हैं.
लखीमपुर गोला विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी सातवें राउंड में 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतों की गणना का कार्य जारी है. चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 5008 वोटों से आगे चल रहे हैं.
अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना नेता ऋतुजा लटके पहले राउंड में आगे चल रही हैं.आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के नेता दूसरे नंबर हैं उन्हें 222 मत अब तक मिले हैं वहीं शिवसेना उम्मीदवार को 4277 वोट मिले हैं.
बिहार उपचुनाव परिणाम : गोपालगंज और मोकामा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी
Bihar | Counting of votes for Gopalganj and Mokama by-elections taking place today.
- ANI (@ANI) November 6, 2022
Visuals from Aryabhatta Knowledge University, Patna that has been designated as a counting centre.#BiharByElection pic.twitter.com/dDrfgVPyA9
#AdampurByElection | As per initial trends, BJP candidate Bhavya Bishnoi leading by 2846 votes in the first round of counting. #Haryana pic.twitter.com/0Xcjh0xGfP
- ANI (@ANI) November 6, 2022
#UttarPradeshByElection | As per initial trends, BJP's Aman Giri leading on Gola Gokrannath assembly seat with 3877 votes. pic.twitter.com/NTFF35V74c
- ANI (@ANI) November 6, 2022
#BiharByElection | As per initial trends, RJD's Neelam Devi leading on the Mokama assembly seat. pic.twitter.com/LidFszvo2Y
- ANI (@ANI) November 6, 2022
महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार सुबह मुंबई नगर निकाय के एक स्कूल में शुरू हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. इसमें 19 चरण में मतगणना होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 कर्मियों की नियुक्ति की है.
हरियाणा : यह चुनाव जीत या हार का नहीं है, बल्कि जीत के अंतर के बारे में है. मुझे अपने आदमपुर परिवार से शुरू से ही आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि लोग कुछ ही घंटों में एक बार फिर दिवाली मनाएंगे.
Haryana | This poll wasn't about winning or losing,but about victory margin.With the blessings I've received from my Adampur family since the beginning I'm confident that people will once again celebrate Diwali within a few hrs: BJP candidate for #AdampurByElection Bhavya Bishnoi pic.twitter.com/NUBYLnCliz
- ANI (@ANI) November 6, 2022