विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : BJP उम्मीदवार अमन गिरी की रिकॉर्ड जीत, 34,298 वोटों से सपा को हराया

गोला गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण छह सितंबर 2022 को रिक्त हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा ने हिस्सा नहीं लिया.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : BJP उम्मीदवार अमन गिरी की रिकॉर्ड जीत, 34,298 वोटों से सपा को हराया
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा को जीत मिली है.

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी को रिकॉर्ड जीत मिली है. अमन गिरी ने 34,298 वोटों से सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को हराया. भाजपा ने सहानुभूति पाने के लिए अरविंद गिरि के निधन के बाद उनके बेटे अमन गिरी को मैदान में उतारा. अरविंद गिरि के निधन के कारण ही यह उपचुनाव कराना पड़ा.

गोला गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण छह सितंबर 2022 को रिक्त हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा ने हिस्सा नहीं लिया. यही कारण था कि सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच सीधा मुकाबला था.

उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए रविवार को मतगणना सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरंभ हुई थी. मतगणना शुरू होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार ने लगातार बढ़त बनाकर रखी. आखिर में चुनीव नतीजे भी उनके पक्ष में गए.

निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया था कि मतगणना 32 दौर में होने की संभावना है. गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था और इस दौरान 57.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. इस चुनाव में सात उम्मीदवार मैदान में थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com