विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

LIVE BMC Elections Results: शिवसेना की बढ़त पड़ी फीकी, अब बीजेपी दे रही कांटे की टक्कर

LIVE BMC Elections Results: शिवसेना की बढ़त पड़ी फीकी, अब बीजेपी दे रही कांटे की टक्कर
LIVE BMC Elections Results : शिवसेना में जश्न का माहौल
मुंबई: बीएमसी चुनाव में 4 बजते बजते शिवसेना की बढ़त की चमक कुछ फीकी पड़ गई और ताजा रुझानों और परिणामों के हिसाब से 227 सीटों में से 84 पर शिवसेना, 80 पर बीजेपी, 31 पर कांग्रेस, 9 पर एनसीपी, 7 पर एमएनएस, 3 पर एआईएमआईएम, 6 पर समाजवादी पार्टी, 1 पर एबीएस और चार पर अन्य आगे हैं. वहीं आरोपों- प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है. मुंबई में कांग्रेस की करारी हार के लिए कांग्रेस नेता नारायण राणे ने संजय निरूपम को दोषी करार दिया है, वहीं राज्य में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. हार ने नाराज कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट कर लोगों पर गुस्सा निकाला है.

@4:30 बीड में बीजेपी के खराब प्रदर्शन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने इस्तीफा दिया. हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया.

@4.00 बीएमसी : अभी तक 199 सीटों के नतीजे आए. शिवसेना-77, बीजेपी-69, कांग्रेस-27, एनसीपी-8, एमएनएस- 4, समाजवादी पार्टी-6

@3.15 नासिक महानगरपालिका चुनाव : 122 सीटों में 45 के परिणाम आए, बीजेपी-24, शिवसेना-13 कांग्रेस-4, एनसीपी-2, एमएनएस-2

@3.00 बजे रुझान
BMC 227 : शिवसेना- 92, बीजेपी-77, एमएनएस-6, कांग्रेस-29, एनसीपी-7, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-14,
अमरावती 87: शिवसेना-2, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-3, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-6,
अकोला 80: शिवसेना- 3, बीजेपी-31, एमएनएस-, कांग्रेस-12, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-7,
नागपुर 151 : शिवसेना- 1, बीजेपी-50, एमएनएस-, कांग्रेस-17, एनसीपी-1, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
नासिक 122 : शिवसेना- 13, बीजेपी-32, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-2, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
पुणे 162 : शिवसेना- 3, बीजेपी-48, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-19, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
पिंपरी चिंचवाड 128 : शिवसेना- 5, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-, एनसीपी-27, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
सोलापुर 102 : शिवसेना-19, बीजेपी-23, एमएनएस-, कांग्रेस-4, एनसीपी-3, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-5,
ठाणे 131 : शिवसेना-32, बीजेपी-16, एमएनएस-, कांग्रेस-2, एनसीपी-9, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
उल्हासनगर 78 : शिवसेना-19, बीजेपी-28, एमएनएस-, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-6

@2.15- वहीं दादर इलाके में जश्न के दौरान शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दादर इलाके में शिवसेना और मनसे के कार्यालय हैं.

@1.45 बजे रुझान -BMC 227 : बीजेपी-73, कांग्रेस - 28, शिवसेना- 92, एनसीपी - 8, एमएनएस-9, अन्य -2
अमरावती 87: बीजेपी - 11, कांग्रेस -5, शिवसेना-2, एनसीपी-0, अन्य-11
अकोला 80: शिवसेना- ,बीजेपी-7, एमएनएस-1, कांग्रेस-6, एनसीपी-, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
नागपुर 151 : शिवसेना- 1,बीजेपी-46, एमएनएस-, कांग्रेस-10, एनसीपी-1, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
नासिक 122 : शिवसेना- 14,बीजेपी-21, एमएनएस-2, कांग्रेस-4, एनसीपी-2, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-1,
पुणे 162 : शिवसेना- 3,बीजेपी-48, एमएनएस-3, कांग्रेस-6, एनसीपी-19, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-3,
पिंपरी चिंचवाड 128 : शिवसेना- 4,बीजेपी-15, एमएनएस-, कांग्रेस-, एनसीपी-24, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
सोलापुर 102 : शिवसेना-19, बीजेपी-22, एमएनएस-, कांग्रेस-4, एनसीपी-3, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2,
ठाणे 131 : शिवसेना-28, बीजेपी-8, एमएनएस-1, कांग्रेस-, एनसीपी-7, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-4,
उल्हासनगर 78 : शिवसेना-17, बीजेपी-21, एमएनएस-, कांग्रेस-1, एनसीपी-4, बीएसपी-, निर्दलीय-, अन्य-2

@1.29- बीएमसी में हार पर बोले कांग्रेस के नेता संजय निरुपम, मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी पार्टी के नेता नारायण राणे ने हार का ठीकरा संजय निरुपम के सिर फोड़ा था.

@1.20- बीएमसी: बीजेपी-54, कांग्रेस -20, शिवसेना- 89, एनसीपी - 6, एमएनएस-10, अन्य -2

@12.06 - मुंबई से सटे ठाणे में शिवसेना के मेयर एचएस पाटिल की हार

@12.01 - ठाणे में शिवसेना के 4 प्रत्याशी जीते
बारामती से एनसीपी के भारत खरे जीते

@12.00 बजे रुझान
BMC : बीजेपी-40, कांग्रेस - 11, शिवसेना- 72, एनसीपी - 4, एमएनएस-6, अन्य -2
ठाणे बीजेपी -8, कांग्रेस- , शिवसेना-19, एनसीपी -4, एमएनएस-2, अन्य-4
सोलापुर बीजेपी 17, कांग्रेस-5, शिवसेना-11,
पुणे : बीजेपी -32, कांग्रेस -3, शिवसेना -1, एनसीपी-12, एमएनएस-3, अन्य3
अमरावती : बीजेपी - 11, कांग्रेस -4, शिवसेना-2, एनसीपी-0, अन्य-1
नागपुर : बीजेपी 22, कांग्रेस- 5, शिवसेना-0, एनसीपी -1
नासिक : बीजेपी-17, कांग्रेस-2, शिवसेना -5, एनसीपी-1, एमएनएस-1, अन्य -1
उल्हासनगर बीजेपी-4,कांग्रेस-0, शिवसेना-8, एनसीपी-4
पिंपरी चिंचवाड : बीजेपी-3, कांग्रेस- ,शिवसेना -4, एनसीपी -24

@ 11.30- पुणे-अकोला में बीजेपी
नागपुर, नासिक, अमरावती में भी बीजेपी आगे
BMC :  शिवसेना 50, बीजेपी 32 सीटों पर आगे


@11.22- नासिक से बीजेपी के अरुण पाटिल जीते
उल्हासनगर में बीजेपी की रेखा ठाकुर जीतीं
कोल्हापुर में कांग्रेस के भगवान पाटिल जीते

@11.15- BMC बीजेपी 27  शिवसेना 40, कांग्रेस 6, एनसीपी 5, MNS 4 और अन्य 1

@11.10- मुंबई में कांग्रेस की बुरी स्थिति साफ दिखाई देने लगी है. पार्टी के भीतर खेमेबाजी इस बड़ी मुसीबत की जिम्मेदार बताई जा रही है. 
BMC बीजेपी 15 शिवसेना 36 कांग्रेस 6 एनसीपी 5 अन्य 5

@11.00-उल्लासनगर में एक पर शिवसेना आगे.
BMC : बीजेपी 15, शिवसेना 27, कांग्रेस 6, एनसीपी 0 एमएनएस 1 पर आगे

@ 10.55- नागपुर महानगरपालिका में बीजेपी 3 सीटों पर आगे.
पुणे महानगरपालिका में बीजेपी-8, एनसीपी-4, कांग्रेस-1 सीटों पर आगे
बीएमसी में 11 वार्डों में शिवसेना-8, बीजेपी-3 सीटों पर आगे

@10.46- BMC- शिवसेना 9 और बीजेपी 4 सीटों पर आगे

@10.45- पिंपरी चिंचवाड़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार रवि लांडगे निर्विरोध चुने गए

@10.30 -अमरावती में रीता पटेलो की जीत हो गई है. वह निर्विरोध चुनी गई हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com