जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में रविवार की शाम एक बड़ी आतंकी घटना हुई. घटना में 9 लोगों की मौत हो गयी और 33 अन्य घायल हो गए. बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे. एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. शुरुआती तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादी घात लगाए बैठे थे. आतंकवादी ने बस पर फायर किया, जो शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी. ऐसे में बस चालक का बैलेंस बिगड़ने से बस खाई में गिर गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. इस घटना में 9 लोगों की मौत और 33 लोग घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री ने लिया है स्थिति का जायजा: मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा. माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए."
Reasi bus accident | J&K LG Manoj Sinha tweets, "I strongly condemn the cowardly terror attack on a bus in Reasi. My condolences to the family members of the martyred civilians. Our security forces and JKP have launched a joint operation to hunt down the terrorists." pic.twitter.com/4O3fmgGZNW
— ANI (@ANI) June 9, 2024
कांग्रेस ने की घटना की निंदा
कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की रविवार को निंदा की और कहा कि यह घटना जम्मू कश्मीर में चिंताजनक सुरक्षा स्थिति की सच्ची तस्वीर दर्शाती है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी राजग सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भारत में हैं, उसी समय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई. '' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने लोगों पर इस भीषण आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. ''
योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दुःखद है. दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें और सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. "
जम्मू-कश्मीर में तीर्थ यात्रियों की बस पर हुआ कायराना हमला अत्यंत दु:खद है।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 9, 2024
मेरी ओर से दिवंगत पुण्यात्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और सभी घायलों को…
मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ: शरद पवार
शरद पवार ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर आतंकी घटना पर दुख जताया है उन्होंने लिखा है कि , "जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हुए बर्बर और कायराना आतंकवादी कृत्य से गहरा सदमा और दुख पहुंचा है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं."
Deeply shocked and saddened by the barbaric and cowardly terrorist act in Udhampur, J&K.
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) June 9, 2024
My thoughts and prayers are with the victims and their families.
ये भी पढ़ें-:
9 श्रद्धालुओं की मौत: घात लगाए बैठे थे आतंकी और... जम्मू में उस बदनसीब बस के साथ क्या हुआ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं