दिल्ली एमसीडी (MCD) में नए मेयर का चुनाव (Mayor Election) 26 अप्रैल को होने जा रहा है. मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर से दिल्ली मेयर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने शिखा राय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडे को उम्मीदवार घोषित किया. दोपहर 2:00 बीजेपी के दोनों उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉ शैली ओबरॉय (Dr Shelly Oberoi) को दोबारा से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बता दें कि यह दोनों उम्मीदवार ही मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर हैं. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन फाइल करने के लिए 18 अप्रैल आखिरी दिन है और 26 अप्रैल को चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें : Sukesh Chandrasekhar Case: ED की तिहाड़ जेल अधिकारियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान
ये भी पढ़ें : दिल्ली कोर्ट में लॉरेंस बिश्नोई की पेशी आज, गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन मामले में NIA मांगेगी रिमांड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं