मेयर चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख आज
नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी (MCD) में नए मेयर का चुनाव (Mayor Election) 26 अप्रैल को होने जा रहा है. मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर से दिल्ली मेयर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. बीजेपी ने शिखा राय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. जबकि डिप्टी मेयर पद के लिए सोनी पांडे को उम्मीदवार घोषित किया. दोपहर 2:00 बीजेपी के दोनों उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे.