ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानि ED की तिहाड़ जेल अधिकारियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में DS मीणा, सुंदर बोरा और महेश सुंदरलाल को आरोपी बनाया है. साथ ही ईडी ने कहा मामले में सभी आरोपियों को चार्जशीट की कॉपी और ज़रूरी दस्तावेज दे दिया है.
ED ने कोर्ट को बताया कि मामले में जांच अभी जारी है. इसी के साथ कोर्ट ने ED बताने को कहा कि मामले में जांच कब तक पूरी हो जाएगी. 2 साल से ज़्यादा समय से ED की जांच कर रही है, आरोपियों का कहना है कि ट्रायल में देरी हो रही है. कोर्ट ने कहा कि यह बताना होगा कि जेल में जो आरोपी बंद है उनके खिलाफ जांच किस स्टेज पर है क्या उनके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है.
इस मामले की चौथी चार्जशीट में जो आरोपी है उनके खिलाफ जांच किस स्टेज पर है, क्या उनके खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है या नही. ये भी कोर्ट को बताना होगा. पटियाला हाउस कोर्ट में मामले की 29 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें : अतीक-अशरफ मर्डर केस में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई
ये भी पढ़ें : Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 7,633 नए केस आए सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं