तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ तेलंगाना भाजपा की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया. भाजपा के खिलाफ 2024 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तेलंगाना भाजपा की मांग को खारिज किए जाने के हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया.
Live Updates---
आपदा-ग्रस्त जिलों में नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल उत्तराखंड पहुंचा
उत्तराखंड के आपदा-ग्रस्त जिलों की स्थिति का जायजा लेने तथा वहां हुए नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की एक अंतर-मंत्रालयी टीम सोमवार को यहां से रवाना हो गई. प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना होने से पहले सुबह इस केंद्रीय दल को प्रदेश के आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में आयोजित एक बैठक के दौरान विभिन्न जिलों में हुई क्षति के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया.
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें
रेलवे ने त्योहारों के समय भीड़ को ध्यान में रखते हुए आगरा कैंट से जोगबनी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है-
- ट्रेन संख्या 04195 – आगरा कैंट से जोगबनी
- ट्रेन 12 सितंबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी
- हर शुक्रवार को ट्रेन चलेगी, आगरा कैंट से प्रस्थान सुबह 05:00 बजे
- जोगबनी पहुंचने का समय अगले दिन शाम 06:45 बजे
- ट्रेन संख्या 04196 – जोगबनी से आगरा कैंट
- चलने की अवधि: 13 सितंबर 2025 से 29 नवंबर 2025
- दिन: हर शनिवार
- समय: जोगबनी से प्रस्थान रात 09:00 बजे, आगरा कैंट पहुंचने का समय तीसरे दिन सुबह 07:10 बजे
- रास्ते में रुकने वाले प्रमुख स्टेशन:-
धौलपुर, ग्वालियर, झाँसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मानसी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज आदि
राष्ट्रीय प्रतीक के विरोधियों पर कार्रवाई हो : सम्राट चौधरी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को तोड़े जाने को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने प्रेस वार्ता में सम्राट अशोक को देश का स्वर्णिम काल देने वाला राजा बताया.
नोएडा में कार के डिवाइडर से टकराने के कारण चालक की मौत
नोएडा में एक कार के डिवाइडर से टकराने के कारण उसके चालक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार शाम सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में गांव छलेरा के पास हुई, जब एक कार चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकरा गया.
जीएसटी रिफॉर्म से एमएसएमई के लिए लागत और जटिलता में आएगी कमी
अमेरिकी टैरिफ के कारण अनिश्चित माहौल में जीएसटी सुधार के आने से अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा और एमएसएमई को भी इससे फायदा होगा। यह जानकारी सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई. एसबीआई म्यूचुअल फंड की रिपोर्ट में बताया गया कि जीएसटी काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर में तीन स्लैब- 5 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 40 प्रतिशत रखे हैं.
मेरठ में गोलीबारी कांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो घायल
मेरठ जिले में लिसाड़ी गेट क्षेत्र में गोलीबारी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए.
जयपुर की सेंट्रल जेल से एक बार फिर मिले मोबाइल
जयपुर की सेंट्रल जेल में एक बार फिर से मोबाइल मिले हैं. घाटगेट इलाके की जेल में सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनमें 2 एंड्रॉयड और दो कीपैड फोन शामिल हैं. तलाशी वार्ड नंबर 6, 9 और 11 में चली, लेकिन मोबाइल फोन वार्ड नंबर 11 से मिले. डाटा केबल और जर्दे की पुड़िया जैसी वस्तुएं भी मिलीं. जेल प्रशासन ने मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है और जांच लाल कोठी थाना पुलिस कर रही है.। पिछले 10 दिनों में यह तीसरी बार है जब जेल के अंदर मोबाइल फोन मिले हैं.
दिल्ली के सुल्तानपुरी में ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बाहरी जिले के सुल्तानपुरी इलाके में मुंबई से चलाए जा रहे एक बड़े अवैध ऑनलाइन जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
हजारिका के गीतों में हमेशा करुणा, सामाजिक न्याय और गहरी आत्मीयता की गूंज रही : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संगीत के जादूगर भूपेन हजारिका की 99वीं जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके गीतों में हमेशा करुणा, सामाजिक न्याय, एकता और गहरी आत्मीयता की गूंज रही. प्रधानमंत्री मोदी ने असम में जन्में और भारत रत्न विजेता हजारिका पर लिखा अपना एक लेख साझा किया और बताया कि यह वर्ष उनके जन्म शताब्दी समारोह की शुरुआत का प्रतीक है.
बाजार का क्या हाल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 296.26 अंक चढ़कर 81, 007.02 पर, निफ्टी 90.35 अंक बढ़कर 24,831.35 पर पहुंचा.
पालघर में बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी
महाराष्ट्र के पालघर जिले में 80 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 74 वर्षीय पत्नी की कथित तौर पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या के इरादे से कलाई काट ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
NIA की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई: 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापेमारी
NIA ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में सोमवार सुबह देश के 5 राज्यों और जम्मू-कश्मीर में कुल 22 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. यह कार्रवाई आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने और उससे जुड़े लोगों की पहचान के उद्देश्य से की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, यह रेड आतंकी गतिविधियों और संदिग्ध फंडिंग से जुड़े इनपुट्स के आधार पर की गई है. एजेंसी की टीमें स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इन ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही हैं.
उदयपुर के झाड़ोल में नेशनल हाइवे 58ई पर भारी भूस्खलन, आवाजाही ठप
राजस्थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में आज तड़के नेशनल हाइवे 58ई पर भारी लैंडस्लाइड की घटना सामने आई, जिससे झाड़ोल-उदयपुर मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. अंडावेला गांव के पास पहाड़ी से गिरे मलबे ने दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगा दी हैं. स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर मलबा हटाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि झाड़ोल थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इस अवरोध के चलते सेकेंड ग्रेड परीक्षा देने जा रहे कई परीक्षार्थी भी रास्ते में फंसे हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस पर और प्रतिबंध लगाने की धमकी दी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस पर और प्रतिबंध लगाने की धमकी दी, क्योंकि क्रेमलिन ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया था. रविवार तड़के रूसी मिसाइलों और ड्रोनों ने यूक्रेन में हमला किया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और राजधानी कीव में सरकारी कार्यालयों में आग लग गई.
बिहार के मुख्यमंत्री ने ‘एशिया कप 2025’ में खिताबी जीत पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी और कहा कि इस 'शानदार जीत' ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि बिहार सरकार ने राजगीर में स्थित राज्य खेल अकादमी सह बिहार खेल विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों की सुविधा सुनिश्चित करते हुए सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान करने का हर प्रयास किया.