बिहार विधान सभा (Bihar Assembly) में नेता विपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह गरीब महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपये बांटते नजर आ रहे हैं. यह वाकया गोपालगंज के बैकुंठपुर का है, जहां वह कल (गुरुवार) पूर्व राजद विधायक स्वर्गीय देवदत्त राय की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे.
वीडियो में दिख रहा है कि तेजस्वी गाड़ी में अगली सीट पर बैठे हैं और कुछ महिलाओ को पांच-पांच सौ रुपये का एक-एक नोट दे रहे हैं. इस दौरान वह खुद को लालूजी का बेटा भी बता रहे हैं.
माल्यार्पण स्थल पर जाने से पहले तेजस्वी राजद विधायक प्रेम शंकर यादव के आवास पर भी रुके थे. वहीं से निकलकर वह स्थानीय बांसघाट मसूरिया पर पहुंचे थे. वहां से जैसे ही सभास्थल की ओर निकलने लगे, तभी कई गरीब महिलाएं वहां पहुंच गईं. तेजस्वी ने उनसे बातचीत के क्रम में ही महिलाओं को पैसे बांटे.
जब तेजस्वी महिलाओं को पैसे दे रहे थे, तभी किसी ने उनका वीडियो बना लिया और 9 सितंबर की शाम में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 21 सेकंड के वायरल वीडियो में तेजस्वी यादव मुस्कुराते हुए पैसे बांटते दिख रहे हैं. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए उन पर तंज कसा है और कहा है कि तेजस्वी अभी भी खुद की पहचान बना पाने में नाकाम रहे हैं.
@yadavtejashwi जी आपकी खुद की पहचान नहीं
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) September 9, 2021
अनुकंपा पर नेता तो बन गए फिर भी पिता के नाम से ही जाने जाते हैं
आपने जो गोपालगंज में "नौकरी लो, जमीन दो"के नाम पर जमीन लिखवाए हैं वही गरीबों में बांट देते?
आपके पास तो बेशुमार जमीन है वही उपलब्ध करा देते? pic.twitter.com/jTFktzU3dZ
- - ये भी पढ़ें - -
* तेजस्वी यादव ने दोहराई जातिगत जनगणना की मांग, कहा- गरीबों और पिछड़ों के लिए योजनाएं लाने में मिलेगी मदद
* 'ऐसा जमींदार जो अपनी हवेली भी न संभाल सका', कांग्रेस पर शरद पवार का तीखा तंज
* पश्चिम बंगाल उपचुनाव : ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर सीट से BJP ने वकील प्रियंका टिबरीवाल को उतारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं