विज्ञापन

Bihar Exit Polls Result: बिहार में कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें, जानें RJD से आगे है या पीछे

Bihar Exit Polls Result: हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि कांग्रेस को बिहार में क्या मिलने जा रहा है. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस के लिए क्या है, ये सामने आ गया है. कांग्रेस पार्टी के लिए एग्जिल पोल्स में अच्छी खबर है या बुरी, जानें.

Bihar Exit Polls Result: बिहार में कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें, जानें RJD से आगे है या पीछे
कांग्रेस के लिए कैसे हैं बिहार एग्जिट पोल के नतीजे.
  • बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ गए हैं. कांग्रेस कितना कमाल करेगी, पता चल गया है.
  • पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 9 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है, जो आरजेडी से काफी कम हैं.
  • महागठबंधन को एग्जिट पोल के मुताबिक 70 से 102 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरण संपन्न हो चुके हैं. अब इंतजार है तो बस चुनाव परिणाम का. 14 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएगा कि जनादेश किसके साथ है. इस बीच बिहार चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. हर किसी की नजर इस बात पर टिकी है कि कांग्रेस को बिहार में क्या मिलने जा रहा है. इलेक्शन रिसर्च की अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल में यह बता दिया है कि बिहार में कांग्रेस को क्या मिलेगा. 

NDTV के पोल ऑफ पोल्स में जहां NDA के खाते में 135-159 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं महागठबंधन को 75-101 सीटें मिलने का अनुमान है. बात अगर कांग्रेस की करें तो उसे 9-18 सीटें मिलने का अनुमान पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल में जताया गया है. इसके अलावा अन्य के खाते में 0-5 सीटें जाती दिख रही हैं. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस के लिए क्या है, ये सामने आ चुका है. कांग्रेस पार्टी के लिए एग्जिल पोल्स में अच्छी खबर है या बुरी, ये पता चल गया है. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में कांग्रेस आरजेडी से काफी पीछे है. आरजेडी के खाते में  62-69 सीटें जाती दिख रही हैं. मतलब यह है कि एग्जिट पोल्स में आरजेडी बिहार में दूसरे नंबर की पार्टी बनती नजर आ रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

Poll Of Polls के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

NDTV पोल ऑफ पोल्स में NDA को 152, महागठबंधन को 84, जन सुराज पार्टी को 2 सीटें और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.  एग्जिट पोल्स बिहार में एनडीए के लिए बंपर जीत का अनुमान जता रहे हैं. 

Matriz के एग्जिट पोल्स में NDA को 147-167, महागठबंधन को 70-90, जन सुराज को 0-2 और अन्य को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

पीपुल्स इनसाइड के एग्जिट पोल में NDA 133-148, महागठबंधन 87-102, जन सुराज 0-2 और अन्य 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

ये रहे सभी एग्जिट पोल्स के नतीजे 

Latest and Breaking News on NDTV

EXIT POLLNDAमहागठबंधनजनसुराज पार्टीअन्य
चाणक्य स्ट्रैटजीज130-138100-1080-03-5
दैनिक भास्कर145-16073-910-35-7
DV रिसर्च137-15283-982-41-8
JVC135-15088-1030-13-6
Matrize147-16770-900-22-8
P-मार्क142-16280-981-40-3
पीपल इनसाइट्स133-14887-1020-23-6
पीपल पल्स133-15975-1010-52-8
पोल ऑफ पोल्स1479015

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com