देश आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. पीएम मोदी से लेकर देश-विदेश के कई नेता गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दे चुके हैं. ऐसे में देश के कई विपक्षी नेताओं ने भी खास संदेश के जरिए देशवासियों को गणतंत्रता दिवस की बधाई दी है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर विपक्षी नेता कैसे लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा- भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय सभ्यता में निहित सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों पर आधारित है.
सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत-बहुत बधाई।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 26, 2024
भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय सभ्यता में निहित सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक मूल्यों पर आधारित है।
न्याय, मर्यादा, समता और समभाव के हमारे मूल्य इसके मज़बूत स्तंभ हैं, और यही आज़ादी के बाद हमारे सामाजिक, आर्थिक… pic.twitter.com/AzGVvs703d
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है- संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है.
स्वतंत्रता आंदोलन के सपनों को एक सूत्र में पिरोने वाला हमारा महान संविधान भारतीय गणतंत्र की आत्मा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 26, 2024
संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा और उनके प्रति निष्ठा ही अमर स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
जय हिंद। pic.twitter.com/0ku5pDIlLk
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 26, 2024
राजद के नेता तेजस्वी यादव गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा है- देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! #HappyRepublicDay pic.twitter.com/hP32S7uPTH
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 26, 2024
आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा है- आइए हम सब मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ लें और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएं.
सभी देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आइए हम सब मिलकर अपने संविधान की रक्षा की शपथ लें और अपने महान लोकतंत्र को और मज़बूत बनाएँ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 26, 2024
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 26, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं