बेंगलुरु में 19 मई को भारी बारिश हुई है. बारिश के बीच रविवार को शह के के. आर. सर्किल अंडरपास में पानी भरने के कारण वहां फंसी एक कार में सवार एक परिवार के सदस्यों को दमकल और आपात सेवा कर्मियों ने बचाया. वहीं, कार में सवार एक महिला की गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई.
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने घटनास्थल और निजी अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकत कर मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. वहीं, मृतक महिला का नाम भानुरेखा (22) बताया जा रहा है.
सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा, "आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से परिवार ने एक कार किराए पर ली थी और बेंगलुरु देखने आया था. भानुरेखा इंफोसिस में काम करती है. बारिश के कारण, अंडरपास पर बैरिकेड गिर गया और ड्राइवर ने अंडरपास को पार करने का जोखिम उठाया, जो उसे नहीं करना चाहिए था."
इधर, कर्नाटक के नए CM सिद्धारमैया ने एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "मैंने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त से मेरे वाहनों की आवाजाही के लिए 'जीरो ट्रैफिक' प्रोटोकॉल वापस लेने के लिए कहा है. मैंने यह फैसला उस हिस्से से यात्रा करने वाले लोगों को हो रही दिक्कतों को देखने के बाद लिया है, जहां 'जीरो ट्रैफिक' के कारण प्रतिबंध हैं."
I have asked Bengaluru City Police Commissioner to take back the 'Zero Traffic' protocol for my vehicular movement.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 21, 2023
I have taken the decision after seeing the problems faced by the people travelling along the stretch where there are restrictions due to 'zero traffic.'
जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का परिवार एक कार से यात्रा कर रहे थे. अंडरपास में पानी के स्तर को महसूस किए बिना, कार चालक ने आगे बढ़ने की कोशिश की. लेकिन बीच में ही कार लगभग जलमग्न हो गई. आनन-फानन में गाड़ी में बैठे लोग खुद को बचाने के लिए बाहर निकले. बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने लगा. जैसे ही परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए शोर मचाया, आस-पास के लोग उन्हें बचाने के लिए आगे आए. लोगों ने साड़ियों और रस्सियों की मदद से उन्हें वहां से निकालने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार वहां फंसे हुए लोगों ने निकलने की कोशिश की. लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके. उनमें से दो को आपातकालीन सेवा कर्मियों ने खींच कर बाहर निकाला, जबकि अन्य को सीढ़ी का इस्तेमाल करके बाहर लाया गया. फिलहाल घायल लोगों का इलाज पास के अस्पताल में जारी है.
यह भी पढ़ें -
UP, राजस्थान और MP में अगले 2-3 दिन हीट वेव की चेतावनी, 45 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं