
ऐश्वर्या राय केवल भारत देश में ही नहीं दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाती हैं. वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. इंडस्ट्री में लंबे वक्त से एक्टिव ऐश्वर्या आज भी वैसी ही ग्रेसफुल और खूबसूरत दिखती हैं. उनके जैसी दिखने वाली कई एक्ट्रेसेज ने बॉलीवुड में एंट्री ली और अपनी किस्मत आजमाई लेकिन किसी के हाथ वो सफलता नहीं मिली जो पहले ही ऐश के कदमों में थी. हमने फिल्मों में स्नेहा उलाल को देखा जिनकी शक्ल कुछ कुछ ऐश से मिलती थी. इसके बाद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आशिता सिंह और अब पाकिस्तान में ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली एक पर्सनैलिटी मिली है.
ये हैं कंवल चीमा सोशल मीडिया यूजर्स इन्हें ऐश्वर्या भी कहते हैं
पाकिस्तानी बिजनेस वुमेन कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ऐसे लोगों की भरमार है जो कंवल की तुलना इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हैं. ना केवल उनकी शक्ल बल्कि उनकी आवाज और उनके खुद को पेश करने का तरीका भी ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है. एक और दिलचस्प बात यह है कि कंवल अपना मेकअप बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह करती हैं. इस वजह से चेहरा और मेल खाने लगता है. बीच वाली मांग से बालों को डिवाइड करने से लेकर विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक सब कुछ ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है.
बता दें कि कंवल चीमा पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती साल इस्लामाबाद में बिताए. बाद में वह अपने माता-पिता के साथ सऊदी अरब के रियाद चली गईं. सऊदी अरब में स्कूल जाने से पहले कंवल ने पाकिस्तान में पढ़ाई की. कुछ सालों बाद परिवार पाकिस्तान लौट आया.
जब ऐश्वर्या से कम्पैरिजन पर बोलीं कंवल चीमा
एक बार एक पाकिस्तानी (Pakistani) इंटरव्यूअर ने कंवल चीमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनकी सिमिलैरिटी के बारे में सीधे सवाल किया. उसने यहां तक कहा कि उसकी आवाज और शक्ल-सूरत बिल्कुल ऐश्वर्या जैसी है. हालांकि कंवल ने इस पर बातचीत नहीं की और जवाब देने मना कर दिया. कंवल ने साफ कहा कि वह उस सवाल का जवाब नहीं देना चाहतीं. हालांकि जब रिपोर्टर ने उनसे रिक्वेस्ट की तो कंवल ने कहा, "अगर आपने वाकई मेरा भाषण सुना है तो मेरे रूप-रंग के बजाय उस पर चर्चा क्यों नहीं करते?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं