विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Assembly Elections 2021 Voting Updates:: विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के तहत आज पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में मतदान तय समयानुसार सुबह सात बजे शुरू हो गए. लगभग सभी जगह सुबह से ही लोग कतारों में देखने को मिल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक तीसरे चरण के चुनाव में दोपहर 2 बजे तक पश्चिम बंगाल में 53.89%, केरल में 47.39%, असम में 53.23%, पुडुचेरी में 53.35% और तमिलनाडु में तमिलनाडु- 40.93% मतदान हो चुका है. तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुदुच्चेरी में सभी 30 सीटों के लिए एक ही चरण के लिए मतदान हो रहे हैं, जबकि असम में तीसरे और आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग करवाई जाएगी. इसके साथ ही चार राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाएगा. वहीं पश्चिम बंगाल में पांच चरण शेष रह जाएंगे. बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में आज 31 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है. यह चरण बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. आज चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 475 सीटों पर मतदान हो रहा है. तमिलनाडु में 6.28 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जबकि 3,998 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं. असम विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. जहां मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सहित 337 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में सील हो जाएगा. पश्चिम बंगाल में 78.5 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता हैं, जिन्हें 205 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है. वहीं केरल में 27 लाख मतदाता हैं जोकि 140 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. 

Here are the Updates on West Bengal, Assam, Tamil Nadu, Kerala And Puducherry Phase 3 Voting:  
 

विधानसभा चुनाव में अब तक का मतदान प्रतिशत

असम (तीसरा चरण) - 82.28%
पश्चिम बंगाल (तीसरा चरण) - 84.21%
केरल- 74.02%
पुदुच्चेरी - 81.84%
तमिलनाडु- 71.79%
तीसरे चरण में असम में 82.28 और पश्चिम बंगाल में 84.21 फीसदी मतदान
पश्च‍िम बंगाल में तीसरे दौर के मतदान में शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 84.21 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. वहीं असम में तीसरे चरण में 82.28 प्रतिशत मतदान हुआ है.
विधानसभा चुनाव में शाम 5:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

असम (तीसरा चरण) - 78.94%
पश्चिम बंगाल (तीसरा चरण) - 77.67%
केरल- 69.81%
पुदुच्चेरी - 77.88%
तमिलनाडु- 62.86%
विधानसभा चुनाव में दोपहर 3:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत

असम - 68.31%
पश्चिम बंगाल - 67.24%
केरल- 58.48%
पुदुच्चेरी - 66.59%
तमिलनाडु- 53.02%

दोपहर 3 बजे तक असम में 68.31 और पश्चिम बंगाल में 67.24 फीसदी मतदान
पश्च‍िम बंगाल में तीसरे दौर का मतदान जारी है. अब तक मिले आंकड़ों के अनुसार दोपहर बाद 3 बजे तक 67.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं असम में तीसरे चरण में 3 बजे तक 68.31 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
विधानसभा चुनाव में दोपहर 2:02 बजे तक का मतदान प्रतिशत

असम- 53.23%
केरल- 47.39%
पुडुचेरी- 53.35%
तमिलनाडु- 40.93%
पश्चिम बंगाल-53.89%
केरल: अभिनेता और त्रिशूर से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश गोपी ने तिरुवनंतपुरम में मतदान किया
केरल: अभिनेता मामूट्टी ने एर्नाकुलम में मतदान किया
विधानसभा चुनाव में दोपहर 12 बजे तक का मतदान प्रतिशत-
असम- 33.18%
केरल- 31.62%
पुडुचेरी- 35.71%
तमिलनाडु- 22.92%
पश्चिम बंगाल-34.71%
 
तीसरे चरण के चुनाव में मतदान

सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 34.71%, केरल में 31.04%, असम में 33.18% मतदान हुआ. 

असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया
तमिलनाडु की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने चेन्नई में मतदान किया. 
ITBP जवान ने बुजुर्ग मतदाता को गोद में उठाकर पोलिंग बूथ तक पहुंचाया
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत- 

असम- 12.83%
केरल- 15.33%
पुडुचेरी- 15.63%
तमिलनाडु- 7.36%
पश्चिम बंगाल-14.62%
एक्टर अजीत कुमार पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे

एक्टर अजीत कुमार और उनकी पत्नी शालिनी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए तिरुवनमियुर में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
तमिलनाडु: चेन्नई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे एक्टर विजय
तमिलनाडु: राज्य के मंत्री सेल्लूर राजू ने मदुरै में मतदान किया
प्रियंका गांधी ने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील की
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के तहत राहुल गांधी ने लोगों से मतदान की अपील की 

तमिलनाडु: डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन, पत्नी और बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे
कन्नूर: केरल के सीएम पिनाराई विजयन मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे
तमिलनाडु: मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन ने चेन्नई में मतदान किया
तमिलनाडु: अभिनेता रजनी​कांत ने चेन्नई में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
केरल: मेट्रो मैन ई.श्रीधरन ने पोन्नानी में विधानसभा चुनाव में मतदान किया.
पीएम मोदी ने अधिक संख्या में मतदान अपील की 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की. 
सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुए. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com