असम चुनाव: पोलिंग बूथ में दर्ज थे केवल 90 मतदाता, वोट डल गए 181, छह पोलिंग अफसर सस्‍पेंड..

चुनाव आयोग, इससे पहले, राताबारी सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर फिर से वोटिंग कराने की घोषणा कर चुका है. यहां की पोलिंग टीम बीजेपी के उम्मीदवार की कार से ईवीएम लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंची थी.

असम चुनाव: पोलिंग बूथ में दर्ज थे केवल 90 मतदाता, वोट डल गए 181, छह पोलिंग अफसर सस्‍पेंड..

असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरण में वोटिंग होनी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)

गुवाहाटी :

Assam Assembly Elections 2021: चुनाव आयोग ने असम में छह पोलिंग अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं. ECI ने यह खुलासा होने के बाद यह कार्रवाई की है दिमा हसाओ जिले के एक बूथ में केवल 90 वोटर रजिस्‍टर्ड हैं जबकि यहां 181 वोट डाले गए. हाफलांग विधानसभा क्षेत्र के इस बूथ में दूसरे चरण के अंतर्गत 1 अप्रैल को वोट डाले गए थे.वर्ष 2016 के चुनाव में यहां से बीजेपी के बीरभद्र हगजेर ने जीत हासिल की थी. इस दौरान 74 फीसदी वोट डाले गए थे.चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रिसाइडिंग (पीठासीन) और फर्स्‍ट पोलिंग ऑफिसर ने अपने बयान में स्‍वीकार किया है कि उन्‍होंने मुख्‍य पोलिंग स्‍टेशन (Main polling station)में रजिस्‍टर्ड वोटरों को भी इस सहायक पोलिंग स्‍टेशन (Auxiliary polling station) में वोट डालने की इजाजत दे दी.  न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सेक्‍शन ऑफिसर सेइखोसिएम हानगुम, प्रिसाइडिंग ऑफिसर प्रहलाद रॉय, फर्स्‍ट पोलिंग ऑफिसर परामेश्‍वर चारांगसा, सेकंड पोलिंग ऑैफिसर स्‍वराज कांति दास और थर्ड पोलिंग ऑफिसर लाजामलो तेइक को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से असम में री-पोलिंग का आदेश देने की यह दूसरी घटना है. 

"जया बच्चन BJP के खिलाफ बोल सकती हैं, लेकिन मेरे खिलाफ कभी नहीं बोलेंगी": बाबुल सुप्रियो

चुनाव आयोग, इससे पहले, यहां की राताबारी सीट के एक पोलिंग स्टेशन पर फिर से वोटिंग कराने की घोषणा कर चुका है. यहां की पोलिंग टीम बीजेपी के उम्मीदवार की कार से ईवीएम लेकर स्ट्रॉन्ग रूम पर पहुंची थी, जिसके बाद करीमगंज में हिंसा भड़क गई थी. राताबरी सीट इस जिले में ही आती है. टीम के सदस्यों को चुनाव आयोग ने बर्खास्त कर दिया है. जानकारी के अनुसार, जिस कार में पोलिंग टीम के सदस्य ईवीएम लेकर पहुंचे थे, वो कार पथरकंडी के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पॉल की थी. इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर घपला करने का आरोप लगाया था.

राहुल गांधी ने दो शब्द ट्वीट कर चुनाव आयोग पर कसा तंज, जानें कैसे साधा निशाना?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह घटना तब हुई, जब राताबारी में पोस्टेड चुनाव आयोग की पोलिंग टीम की कार रास्ते में खराब हो गई. NDTV को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टीम वोटिंग होने के बाद पोलिंग स्टेशन से ईवीएम लेकर स्ट्रॉन्ग रूम जा रही थी. कार खराब होने के बाद वहां पीठासीन अधिकारी ने कार बदलने के लिए सेक्टर ऑफिसर को फोन किया, जहां उन्हें एक दूसरी कार भेजने का आश्वासन दिया गया.हालांकि, कार का इंतजार करने के बजाय यहां पोलिंग स्टाफ ने एक प्राइवेट कार में लिफ्ट ले ली. कृष्णेंदु पॉल के चुनावी हलफनामे में उनकी पत्नी मधुमिता पॉल के नाम से यह कार रजिस्टर्ड है (रजिस्ट्रेशन नंबर: AS10B0022).जब यह कार स्ट्रॉन्ग रूम वाले इलाके में पहुंची तो विपक्ष के समर्थकों ने गाड़ी को पहचान लिया और इसपर हमला बोल दिया.