Maharashtra corona case update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की रफ्तार थमी नहीं है बल्कि इसमें दिन-प्रतिदिन तेजी आ रही है. राज्य में शुक्रवार को 58,993 नए मामले सामने आए जबकि 24 घंटों में 301 लोगों को कोरोना संक्रमण से हुई है. पुणे महाराष्ट्र का कोरोना से सबसे प्रभावित जिला है जहां 10,084 केस दर्ज हुएए, इसके बाद महानगर मुंबई का स्थान आता है जहां एक दिन में 9,200 नए केस दर्ज किए गए है. 58,993 नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 5,34,603 हो गई है. रिकवरी रेट 81.96% जबकि मृत्यु दर (fatality rate)1.74% है.
दिल्ली में कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए, करीब 5 माह का रिकॉर्ड टूटा
राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 45,391 मरीज डिस्चार्ज हुए.पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे. महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं.स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में बताया कि 301 में से 158 मौत पिछले 48 घंटे में हुई. वहीं, पुणे शहर में संक्रमण के 5714 और पिंपरी चिंचवड़ में 2,026 नए मामले सामने आए.संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सप्ताहांत पर लगाया गया लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी होगा.
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार केस मिले, इस साल के सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों के उछाल के बीच राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा है कि अगर कोरोनावायरस संक्रमण से पैदा हुए हालात नहीं बदलते हैं, तो लॉकडाउन लगाना होगा. NDTV को दिए इंटरव्यू में राजेश टोपे ने कहा, "हम लॉकडाउन के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अगर हालात नहीं सुधरते, तो संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ऐसा करना ज़रूरी हो जाएगा..."टोपे ने कहा कि हमें 15 दिन से एक माह के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने स्वीकार किया कि जनता में 'चलता है' वाला रवैया घर कर गया था.उन्होंने कहा कि हम सब मानने लगे थे कि कोरोना की दूसरी लहर का सामना हमें नहीं करना पड़ेगा. (भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं