विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

Kashmir Files Controversy: 'बयान पर शर्म आती है,' द कश्मीर फाइल्स को वल्गर बताने पर इजराइल के राजदूत ने फटकारा

Kashmir Files Controversy: 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म 1990 में हुए कश्मीर विद्रोह पर आधारित है. फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और नरसंहार दर्दनाक की कहानी को दर्शाया गया है. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स ने इसमें लीड रोल निभाया है. कश्मीर फाइल्स ने अच्छा कारोबार किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

"The Kashmir Files": जूरी हेड नदाव लैपिड ने कहा था- 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर हम सभी डिस्टर्ब और हैरान थे.

गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘द कश्मीर फाइल्स'  (The Kashmir Files) फिल्म को लेकर दिया गए बयान से विवाद बढ़ता जा रहा है. इजराइली फिल्म मेकर और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के जूरी हेड नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने इस फिल्म को वल्गर और प्रोपगेंडा पर आधारित बताया है. उन्होंने कहा कि हम सभी परेशान हैं कि ऐसी फिल्म को इस समारोह में दिखाया गया है. यह फिल्म बेहद ही वल्गर है. उधर, नदाव लैपिड के बयान पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने खेद जताया है. उन्होंने कि मुझे आपके बयान पर शर्म आती है. नाओर ने जूरी हेड नदाव लैपिड की तरफ से माफी भी मांगी है.

द कश्मीर फाइल्स विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म है. 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म 1990 में हुए कश्मीर विद्रोह पर आधारित है. फिल्म में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और नरसंहार दर्दनाक की कहानी को दर्शाया गया है. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स ने इसमें लीड रोल निभाया है. कश्मीर फाइल्स ने अच्छा कारोबार किया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.

गिलोन ने ट्वीट किया, "#KashmirFiles की आलोचना के बाद #NadavLapid को एक खुला पत्र. यह हिब्रू में नहीं है क्योंकि मैं चाहता था कि हमारे भारतीय भाई और बहनें इसे समझने में सक्षम हों. यह अपेक्षाकृत लंबा भी है. इसलिए मैं आपको सबसे पहले नीचे की पंक्ति दूंगा. आपको शर्म आनी चाहिए. यही कारण है," 

गिलोन ने कहा कि लैपिड ने जूरी पैनल में भारतीय इन्विटेशन का "सबसे खराब तरीके" से दुरुपयोग किया.
 

लैपिड ने क्या कहा था?
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदाव लैपिड ने कहा था- 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर हम सभी डिस्टर्ब और हैरान थे. यह फिल्म हमें अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड लगी. इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के लिए ये फिल्म उचित नहीं है. मैं आप लोगों के साथ अपनी फीलिंग को खुले तौर पर इसीलिए शेयर कर सकता हूं, क्योंकि इस समारोह की आत्मा ही यही है कि हम यहां आलोचनाओं को स्वीकार करते हैं और उस पर चर्चा करते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'इस समारोह में हमने डेब्यू कॉम्पटीशन में 7 फिल्में देखीं और इंटरनेशनल कॉम्पटीशन में 15 फिल्में देखीं. इसमें से 14 फिल्म सिनेमैटिक फीचर्स वाली थीं. 15वीं फिल्म द कश्मीर फाइल्स से हम सभी को परेशान और हैरान करने वाली थी.'


अनुपम बोले- झूठ सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा होता है..
वहीं, इस फिल्म में भूमिका निभाने वाले अनुपम खेर ने कहा कि यदि कश्मीर में हुआ ये प्रलय सही है, तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है. टूलकिट गैंग एक बार फिर एक्टिव हो गया है. यह पूरी तरह से प्री-प्लांड लगता है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. इससे पहले सोमवार की रात एक ट्वीट भी किया. इसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने लिखा- झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो.. सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है.

ये भी पढ़ें:-

विवेक रंजन अग्निहोत्री की विवादास्पद फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को IFFI इंडिया के ज्यूरी हेड ने बताया 'वल्गर प्रोपगंडा'

"कश्मीर फाइल्स वल्गर है"- इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जूरी हेड के बयान पर बढ़ा विवाद: 10 पॉइंट्स

'द कश्मीर फाइल्स' पर जूरी हेड के बयान को अनुपम खेर ने बताया "शर्मनाक"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com