विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

अनुपम खेर ने आतंकी हमलों में मारे गए कश्‍मीरी पंडितों के लिए वाराणसी में किया त्रिपिंडी श्राद्ध

सामाजिक संस्था आगमन और ब्रह्म सेना के संयुक्‍त तत्वावधान में यह विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ.

अनुपम खेर ने आतंकी हमलों में मारे गए कश्‍मीरी पंडितों के लिए वाराणसी में किया त्रिपिंडी श्राद्ध
वाराणसी के पिशाच मोचन में श्राद्ध कर्म में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शामिल हुए
वाराणसी:

बाबा विश्‍वनाथ की नगरी, वाराणसी के पिशाच मोचन में एक श्राद्ध कर्म में आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) शामिल हुए. यह श्राद्ध कर्म कश्मीर में आतंकी घटनाओं में मारे गए हिंदुओं की आत्‍मा की शांति के लिए कराया गया. गौरतलब है कि 1990 में आतंकी घटनाओं में बड़ी संख्‍या में हिंदू मारे गए थे, इसके अलावा समय-समय पर हुई घटनाओं में भी हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी, उनकी आत्‍मा की शांति के लिए यह त्रिपिंडी श्राद्ध (Tripindi shradh)कराया गया. इस श्राद्ध को काशी के पिशाच मोचन तीर्थ में वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ पूरा किया गया. 

सामाजिक संस्था आगमन और ब्रह्म सेना के संयुक्‍त तत्वावधान में यह विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ. अनुष्ठान में संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ओझा ने मुख्य जजमान रहे. गौरतलब है कि यह संस्था अजन्मे बच्चों का श्राद्ध कराती रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस के लोग अनुपम खेर का विरोध कर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुपम खेर का विरोध किया. उन्‍होंने 'अनुपम खेर वापस जाओ' के नारे भी लगाए. मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष विश्‍वनाथ कुंवर ने कहा, "अब ये लोग लाशों की राजनीति कर रहे हैं. अगर अनुपम खेर को इतना ही दर्द था तो इनको कश्मीर में जा कर धरना क्यों नही देते.''

* जल्द आएगा 5G, कैबिनेट ने स्पेक्ट्रम नीलामी को दी मंजूरी; 4G से 10 गुना ज्यादा फास्ट होगी सर्विस
* "हमें नहीं पता कहां का है"- हिरासत में पिटाई के आरोपों के बीच 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली यूपी पुलिस
* 104 घंटों तक बोरवेल में फंसी रही राहुल की जिंदगी, 500 बचावकर्मियों की मदद से जीत ली 'जंग'

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की प्रेस कांफ्रेंस, साझा उम्मीदवार उतारने पर बनी सहमति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com