आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDMC) में 24 घंटे के भीतर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के दो कर्मियों की आत्महत्या का मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, नाइट ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर विकास सिंह ने सोमवार की रात अपनी पिस्टल से कनपटी पर गोली मार ली.
30 वर्षीय विकास सिंह तिरुपति जिले के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) शार के गेट एक पर ड्यूटी कर रहे थे. गोली की आवाज सुनकर अन्य सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और विकास सिंह को खून से लथपथ पाया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी. एजेंसी के मुताबिक, विकास सिंह उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइट के कारणों का पता लगा रही है.
वहीं, एक सब-इंस्पेक्टर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रिपोर्ट के मुताबिक, चिंतामणि (29) ने रविवार की शाम पीसीएमसी के राडार-1 इलाके में ड्यूटी करते समय फांसी लगाई. छत्तीसगढ़ के रहने वाले चिंतामणी 10 जनवरी को एक महीने की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे. श्रीहरिकोटा पुलिस ने आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:-
महाराष्ट : पुणे में दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोग मिले मृत
महाराष्ट्र : 2022 में मराठवाड़ा के 1,023 किसानों ने आत्महत्या की, विशेषज्ञों ने बताई वजह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं