बिजनौर जिले के किरतपुर क्षेत्र में घर-घर तिरंगा बांटने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर पर जान से मारने की धमकी भरा पत्र चस्पा करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रवीण रंजन सिंह ने सोमवार को बताया कि किरतपुर थाना क्षेत्र के बुद्दूपाड़ा मुहल्ले में रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि और उसका पति अरुण घर-घर तिरंगा बांट रहे थे.
सिंह ने बताया कि रविवार को उनके घर के बाहर एक धमकी भरा कागज चस्पा मिला, जिस पर लिखा था कि वे तिरंगा बांटना बंद करें वरना उनकी हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर संबंधित परिवार को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है और विशेष टीम बनाकर मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी.
* भ्रष्टाचार और परिवारवाद भारत की 2 बड़ी चुनौतियां"; लाल किले से बोले PM मोदी: 10 बातें
* रिलायंस हॉस्पिटल में कॉल कर अंबानी परिवार को दी धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
* आरजेडी के इशारे पर चलेंगे नीतीश, भविष्य में उनसे गठबंधन का नहीं सोचेगी बीजेपी : आरके सिंह
देश में भ्रष्टाचारियों के प्रति उदारता बरतना सही नहीं : पीएम मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं