केंद्रीय मंत्री राज कुमार सिंह ने रविवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ने के बाद भविष्य में गठबंधन के किसी भी प्रयास का विरोध किया जाएगा. आरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद ने दावा किया कि नीतीश (71) केवल तब तक अपनी कुर्सी पर बने रहेंगे जब तक कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री की सीट छोड़कर शीर्ष स्थान (मुख्यमंत्री पद) की लालसा नहीं रखते.
सिंह ने कहा, ''यह सभी को मालूम है कि हमारे साथ गठबंधन के दौरान उन्होंने कभी भी भाजपा के मंत्रियों को स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं दी, लेकिन अब वह राजद के इशारे पर चलेंगे और यदि आधी रात को भी लालू प्रसाद का फोन आएगा तो वह उनके घर पहुंच जाएंगे.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुमार द्वारा चुनौती दिए जाने के जेडीयू नेताओं के दावे की उन्होंने खिल्ली उड़ाई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं