विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2014

आंध्र के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में तेलंगाना विधेयक का विरोध किया

हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने राज्य को विभाजित किए जाने के प्रस्ताव का बुधवार को जोरदार विरोध किया और कहा कि यह सभी क्षेत्रों के लिए नुकसानदेह होगा।

राज्य विधानसभा में आज शाम मसौदा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2013 पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि यह उनका दुर्भाग्य है कि उन्हें विभाजन मुद्दे पर बोलना पड़ रहा है।

तेलंगाना विधायकों के विरोध के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, 'कोई भी मुख्यमंत्री बनना पसंद करेगा। लेकिन यह मेरा दुर्भाग्य है कि मैं मुख्यमंत्री हूं और मुझे विभाजन मुद्दे पर बोलना पड़ रहा है।'

किरण कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के आंध्र प्रदेश को विभाजित किए जाने तथा नया तेलंगाना राज्य बनाने संबंधी 30 जुलाई के संकल्प का लगातार विरोध करते रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में तेलंगाना मुद्दे पर हुयी चर्चा में भी अपना वही रुख दोहराया और कहा कि राज्य का विभाजन किसी के हित में नहीं है।

तेलंगाना के विधायकों ने मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान विरोध जताया। हंगामे के बीच भी उन्होंने अपना भाषण जारी रखा। बाद में सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री का भाषण अभी पूरा नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश विभाजन, तेलंगाना का विरोध, तेलंगाना बिल, मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी, Andhara Pradesh Division, Telangana State Issue, N Kiran Kumar Reddy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com