विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को फायदा, पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी फिर हुये पार्टी में शामिल

सुरजेवाला ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए कहा कि रेड्डी ने पहले भी कांग्रेस की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे. किरण कुमार रेड्डी ने फरवरी 2014 में कांग्रेस छोड़ दी थी और ‘जय समयक्या आंध्र पार्टी’ का गठन किया था.

आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को फायदा, पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी फिर हुये पार्टी में शामिल
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की एन किरण कुमार रेड्डी ने
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आंध्र प्रदेश में फायदा हुआ है. कभी पार्टी के कद्दावर नेता रहे और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी आज फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए. चार साल पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर अलग पार्टी बना ली थी.  कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने से पहले रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. कांग्रेस के आंध्र प्रदेश प्रभारी ओमन चांडी,कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला , वरिष्ठ नेता पल्लम राजू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन. रघुवीर रेड्डी की मौजूदगी में किरण कुमार रेड्डी कांग्रेस में शामिल हुए. 

नारायणसामी को उम्मीद - तौरतरीके बदलेंगी किरण बेदी, यह फैसला पुडुचेरी पर भी लागू होता है

सुरजेवाला ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए कहा कि रेड्डी ने पहले भी कांग्रेस की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे. किरण कुमार रेड्डी ने फरवरी 2014 में कांग्रेस छोड़ दी थी और ‘जय समयक्या आंध्र पार्टी’ का गठन किया था.

मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार


लोकसभा चुनाव के लिहाज से आंध्र प्रदेश काफी महत्वपूर्ण राज्य है. यहां से लोकसभा की 20 सीटें आती हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की सत्ता में काबिज तेलुगू देशम ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों ही पार्टी ने अच्छी खासी सीटें बटोरी थीं. लेकिन विशेष राज्य के दर्जा की मांग लेकर टीडीपी ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया है. अब टीडीपी के नेता और सीएम एन चंद्रबाबू नायडू तीसरे मोर्चे की वकालत करते नजर आ रहे हैं. ऐसे हालात में एन किरण कुमार रेड्डी के कांग्रेस में फिर आ जाने से पार्टी को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com