विज्ञापन
This Article is From May 12, 2014

नगर पालिका चुनाव : सीमांध्र में कांग्रेस का लगभग सफाया, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त

हैदराबाद:

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी और सीमांध्र (तटीय आंध्र प्रदेश व रायलसीमा) में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नगर निगम चुनावों में बढ़त बनाती दिख रही है। यहां नगर निगम चुनावों के लिए सोमवार को मतगणना हो रही है।

तेलंगाना में कांग्रेस नौ नगरपालिकाओं पर और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पांच नगरपालिकाओं पर कब्जा करने में सफल हो गई है। इसके अलावा कई अन्य नगरपालिकाओं में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है।

तेलंगाना के जिन तीन नगर निगमों में चुनाव हुए हैं, उनमें से करीमनगर नगर निगम पर टीआरएस ने कब्जा कर लिया है, जबकि कांग्रेस ने निजामाबाद और रामगुंडम को अपने कब्जे में कर लिया है।

तेलंगाना में अब तक कांग्रेस ने 394 सीटें जीत ली है और टीआरएस के खाते में 245 सीटें गई हैं।

तेदेपा ने 129 सीटें जीती है और 256 सीटों पर अन्य ने जीत हासिल की है।

दूसरी ओर, सीमांध्र में तेदेपा और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) में कांटे की टक्कर है। जबकि राज्य विभाजन से उपजे आक्रोश की वजह से कांग्रेस बड़ी हार की तरफ बढ़ रही है।

तेदेपा ने 36 नगरपालिकाओं पर, जबकि वाईएसआरसीपी ने 11 नगरपालिकाओं पर जीत दर्ज कराई है। जिन सात नगर निगमों के लिए चुनाव हुए हैं, उनमें तेदेपा ने चित्तूर पर कब्जा कर लिया है, जबकि दो अन्य नगर निगमों में आगे चल रही है।

सीमांध्र में तेदेपा ने कुल 934 और वाईएसआरसीपी ने 634 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 45 सीटें ही मिल पाई हैं।

30 मार्च को 10 नगर निगमों और 146 नगरपालिकाओं के लिए हुए चुनाव के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से राज्यभर के 155 केंद्रों पर मतगणना हो रही है।

तेलंगान में 56 नगरपालिकाओं और तीन नगर निगमों के लिए, जबकि सीमांध्र में 90 नगरपालिकाओं और सात नगर निगमों के लिए चुनाव हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
नगर पालिका चुनाव : सीमांध्र में कांग्रेस का लगभग सफाया, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com