विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

BJP की मदद से फिर मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, भगवा पार्टी से बिहार को मिलेंगे 2 डिप्टी CM : सूत्र

सूत्रों ने यह भी कहा कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी. चुनाव भी जल्द नहीं कराए जाएंगे. बिहार में वैसे भी अगले साल चुनाव होना है. लिहाजा समझा जा सकता है कि BJP या JDU जल्दबाजी में नहीं है. फिलहाल फोकस लोकसभा चुनाव पर रहेगा. इस बीच BJP या JDU दोनों ने डील पक्की करने के लिए अपने-अपने सांसदों और विधायकों को पटना बुलाया है.

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल ने CM नीतीश कुमार समेत मंत्रियों और विधायकों को टी पार्टी पर बुलाया.

पटना:

बिहार में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के फिर से पाला बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी और महागठबंधन (RJD, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ JDU का गठबंधन) में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी RJD से बढ़ी तल्खी के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन (Mahagathbandhan) तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं और दोबारा बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इस बीच सूत्रों ने NDTV को बताया कि नीतीश कुमार 28 जनवरी (रविवार) को बीजेपी के समर्थन से सातवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं, डील के मुताबिक बीजेपी को बिहार में 2 डिप्टी सीएम पद मिलेंगे. 

इससे पहले शुक्रवार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सीएम, मंत्री, विधायक और अफसरों को टी पार्टी पर बुलाया. सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री तेज प्रताप अभी तक नहीं पहुंचे हैं. इससे पहले गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में भी दोनों नेताओं की तल्खी नजर आई थी.

"राजनीति में दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते...." : बिहार में BJP-JDU के साथ आने की खबरों पर सुशील मोदी

BJP-JDU ने अपने विधायकों और सांसदों को पटना बुलाया
सूत्रों ने यह भी कहा कि इस समय विधानसभा भंग नहीं की जाएगी. चुनाव भी जल्द नहीं कराए जाएंगे. बिहार में वैसे भी अगले साल चुनाव होना है. लिहाजा समझा जा सकता है कि BJP या JDU जल्दबाजी में नहीं है. फिलहाल फोकस लोकसभा चुनाव पर रहेगा. इस बीच BJP-JDU दोनों ने डील पक्की करने के लिए अपने-अपने सांसदों और विधायकों को पटना बुलाया है.

नीतीश कुमार ने रद्द किए रविवार के सभी कार्यक्रम
सूत्रों ने कहा कि जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने 28 जनवरी के लिए अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. रविवार को नीतीश एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करने वाले थे, जिसे कैंसिल कर दिया गया है. इससे नीतीश कुमार के फिर से पाला बदलने की अटकलों को और हवा मिल रही है.

सूत्रों ने NDTV को बताया कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में नीतीश कुमार की वापसी एक डिटेल गेम प्लान का हिस्सा है. ये गेम विधानसभा स्पीकर के नामांकन के साथ शुरू होगा और इसमें कैबिनेट में फेरबदल भी शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार की कैबिनेट में हर चार विधायकों के लिए एक मंत्री पद शामिल होगा.

BJP ने दिल्ली में रची 'बिहार चैप्टर' की पटकथा! नीतीश को मिले तीन विकल्प, किस पर बनेगी बात?

JDU को लोकसभा सीटों की देनी होगी कुर्बानी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी में नीतीश कुमार की वापसी के लिए बिहार में JDU को दी जाने वाली लोकसभा सीटों में कटौती की शर्त रखी गई है. 2019 के लोकसभा चुनाव में JDU 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और 16 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन बीजेपी के साथ आने के बाद पार्टी को अब 12 से 15 सीटों पर संतोष करना होगा.

नीतीश कुमार की बीजेपी में वापसी को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार की पार्टी के अंदर ही विभाजन हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले महीने JDU प्रमुख पद से हटाए गए ललन सिंह RJD को छोड़ने के खिलाफ हैं. जबकि JDU नेता संजय झा और अशोक चौधरी के नेतृत्व वाला एक समूह BJP के साथ गठबंधन पर जोर दे रहा है.

जीतन राम मांझी से भी संपर्क कर रही BJP
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और उनकी पार्टी हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) फिलहाल राज्य में JDU की सहयोगी है और राज्य सरकार का हिस्सा भी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी पाला बदलने के लिए जीतन राम मांझी से भी संपर्क कर रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को यह सौदा कराने का काम सौंपा गया है. मांझी अब तक पशोपेश में रहे हैं, लेकिन वह ये भी कह रहे हैं कि उन्होंने नीतीश के पाला बदलने की भविष्यवाणी की थी. ऐसे में माना जा रहा है कि मांझी महागठबंधन टूटने के बाद वह अकेले लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं या दूसरे किसी गठबंधन में शामिल हो सकते हैं...'' 

INDIA अलायंस ने भी नहीं हारी उम्मीदें
नीतीश कुमार ने ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के मकसद से विपक्षी दलों को एकजुट किया था. विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को खड़ा करने का क्रेडिट भी उन्हें दिया जाता है. अब नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने की अटकलों से INDIA अलायंस का झटका जरूर लगा है. लेकिन विपक्षी गठबंधन ने अभी उम्मीदें नहीं खोई हैं. कम से कम सार्वजनिक तौर पर तो ऐसा नहीं दिखता.

बिहार कांग्रेस के एक नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नीतीश कुमार गठबंधन के साथ बने रहेंगे... (उन्होंने) बीजेपी को बाहर करने का संकल्प लिया है और हमें उन पर भरोसा है." RJD भी सार्वजनिक रूप से खुद को आशावादी दिखा रही है. RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा, "गठबंधन की बातचीत 'डरी हुई' BJP का चेहरा दिखाती है."

राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते- सुशील मोदी
नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़कर बीजेपी में जाएंगे या नहीं, अभी इस बारे में JDU और BJP ने कुछ नहीं कहा है. हालांकि, नीतीश कुमार के पूर्व डिप्टी सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया है. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा, "राजनीति में किसी के लिए दरवाजे परमानेंट बंद नहीं होते. अगर बंद होता है, तो खुलता भी है. राजनीति संभावनाओं का खेल है, कुछ भी हो सकता है." 

कांग्रेस विधायक बोले- नीतीश बीजेपी में जाते हैं, तो हैरानी होगी
बिहार में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा, "हम वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं कि आखिर हो क्या रहा है. मुझे नहीं लगता है कि नीतीश कुमार महागठबंधन से अलग होंगे. डेढ़ साल पहले BJP को छोड़कर गए हैं. इंडिया गठबंधन उन्होंने ही शुरू किया. देश और राज्य हित में उन्हें नहीं जाना चाहिए. वो BJP में जाते हैं, तो आश्चर्य की बात होगी. क्योंकि वह कहते थे कि मर जाएंगे, लेकिन BJP में नहीं जाएंगे."
 

Analysis : BJP और नीतीश की 'चाल' का लालू के पास क्या है काट? समझें आंकड़ों का खेल

नीतीश पहुंचे राजभवन, तेजस्वी समेत सभी RJD विधायक राज्यपाल की टी पार्टी से नदारद

बिहार में रविवार को बन सकती है नई सरकार, पाला बदलकर फिर BJP संग जा सकते हैं नीतीश : सूत्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com